logo

ट्रेंडिंग:

चंडीगढ़: करीब आएंगे बद्री-केदार के लोग, मोबाइल डायरेक्टरी लॉन्च

केदारनाथ और बद्रीनाथ के लोग बड़ी संख्या में चंडीगढ़ ट्राई सिटी में रहते हैं। यहां रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। पढे़ं रिपोर्ट।

Chandigrah News

चंडीगढ़ में लॉन्च हुई उत्तराखंड जागृति मंच की मोबाइल डायरेक्टरी। (Photo Credit: Khabargaon)

चंडीगढ़, पंचकुला और मोहाली में रह रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। केदारनाथ और बद्रीनाथ जैसे इलाकों से आकर यहां रह रहे लोगों के लिए एक मोबाइल डायरेक्टरी का चौथा संस्करण अब जारी हुआ है। मनसा देवी मंदिर में उत्तराखंड जागृति मंच ने यह पहल की है। केदारनाथ और बद्रीनाथ क्षेत्र से आकर यहां बसे लोगों के लिए अब अपनों से संपर्क कर पाना, अपनी संस्कृति से जुड़ पाना और आसान हो गया है।

चंडीगढ़ में लॉन्च हुई उत्तराखंड जागृति मंच की मोबाइल डायरेक्टरी में केदारनाथ और बद्रीनाथ क्षेत्र के प्रवासियों की जानकारी शामिल है। इसमें ट्राई सिटी चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में रहने वाले लोगों के संपर्क विवरण के साथ-साथ उत्तराखंड से जुड़ी सभाओं, समितियों, रामलीला मंडलियों, और कीर्तन मंडलियों का ब्योरा भी दिया गया है। 


किसने लॉन्च की डायरेक्टरी?

यह आयोजन मंच की पूर्व अध्यक्ष मधु वशिष्ठ की पुण्य स्मृति में उनकी पुण्य तिथि पर हुआ। मुख्य पुजारी पंडित भगवती पुरोहित ने डायरेक्टरी का लॉन्च किया।


डायरेक्टरी में खास क्या है?

  • केदारनाथ और बद्रीनाथ क्षेत्र के प्रवासियों की जानकारी
  • उत्तराखंड की प्रमुख सभाओं, मंचों, समितियों का नंबर
  • रामलीला मंडलियों और कीर्तन मंडलियों का पूरा विवरण

किसने संपादन किया है?

डायरेक्टरी के संपादक समाजसेवी सुदेश वशिष्ठ हैं। वह उत्तराखंड जागृति मंच पंचकूला के अध्यक्ष और उत्तराखंड प्रकोष्ठ भाजपा पंचकूला के संयोजक भी हैं। सह-संपादक के रूप में डॉ. अनिरुद्ध भट्ट, पूर्व संपादक गढ़ सुधा, ने भी मदद की है। डिजिटल मोबाइल डायरेक्टरी का संपादन कुमारी शताक्षी और विदेह वशिष्ठ ने किया है। 

डायरेक्टरी से होगा क्या?

यह डायरेक्टरी प्रवासी समुदाय को आपस में जोड़ेगी। लोग फोन नंबरों के जरिए एक-दूसरे को जानेंगे, मिलेंगे और अपने समाज से कनेक्ट रहेंगे। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap