logo

ट्रेंडिंग:

आपके इमेज बनाने से गूगल की मौज हो गई, 4 दिन में Gemini ने क्या कमाया?

गूगल के Gemini ने हाल में इमेज एडिटिंग के ऐसे फीचर लॉन्च किए, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। हर कोई Gemini से फोटो एडिट कर शेयर कर रहा था। मगर इससे Gemini को क्या मिला? जानते हैं।

google gemini

प्रतीकात्मक तस्वीर। (Photo Credit: X@GeminiApp)

सोशल मीडिया पर है ही ऐसी जगह, जहां कभी भी कुछ भी ट्रेंड हो सकता है। कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड चल रहा है, जिसमें लोग AI से अपनी तस्वीरें एडिट करके पोस्ट कर रहे हैं। लोग जो तस्वीरें बनाकर अपने सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं, वह सब गूगल के AI टूल Gemini का कमाल है।

 

हाल ही में Gemini ने नए एडिटिंग फीचर लॉन्च किए। इनमें 'Nano Banana' और 'Vintage Saree' जैसे फीचर हैं Gemini के इस टूल ने इसे 'AI चैटबॉट' से 'फन इमेज एडिटर' बना दिया। नतीजा यह हुआ कि Gemini ने ChatGPT तक को पीछे छोड़ दिया।

 

मगर यह सब हुआ कैसे? दरअसल, गूगल के Gemini में हाल ही में कुछ ऐसे अपडेट आए हैं, जिन्होंने लोगों को अपनी तरफ खींचा। पिछले महीने गूगल ने अपने AI मॉडल 'Flash' का नया वर्जन '2.5 Flash Image' लॉन्च किया। इसमें 'Nano Banana' नाम से एक नया इमेज एडिटिंग फीचर है।

 

यह भी पढ़ें-- जेमिनी पर धड़ल्ले से फोटो अपलोड करना कैसे हो सकता है खतरनाक? समझिए

इससे गूगल को क्या मिला?

गूगल के Gemini का यह नया फीचर तेजी से वायरल हो गया। अभी आधा सितंबर ही बीता है और Gemini App गूगल प्ले और ऐपल ऐप स्टोर पर नंबर 1 ऐप हो गई है।

 

 

गूगल के वाइस प्रेसिडेंट जॉश वुडवार्ड ने 9 सितंबर को X पर पोस्ट कर बताया था कि सिर्फ 4 दिन में ही Gemini App पर 1.3 करोड़ से ज्यादा फर्स्ट टाइम यूजर्स बढ़ गए हैं। उन्होंने दावा किया था कि हर दिन यूजर्स ने 30 करोड़ से ज्यादा तस्वीरें बनाईं।

 

उन्होंने बताया था कि Gemini के अब तक 2.3 करोड़ डाउनलोड्स हैं, जिनमें से 1.3 करोड़ से ज्यादा सिर्फ 4 दिन में हुए हैं। इतना ही नहीं, Gemini से अब तक 50 करोड़ तस्वीरें बनी हैं, जिनमें से 30 करोड़ से ज्यादा सिर्फ 4 दिन में बनाई गईं।

 

 

गूगल ट्रेंड के डेटा से भी पता चलता है कि सितंबर में Gemini सर्च में भी सबसे ऊपर आ गया। नवबंर 2022 में जब ChatGPT लॉन्च हुआ था, तो सर्च में यही सबसे ऊपर रहता था। यह पहली बार हुआ जब ChatGPT को पछाड़कर Gemini ऊपर आया था।

 

इन सबसे क्या फायदा हुआ?

रिपोर्ट्स बताती हैं कि Nano Banana फीचर आने से पहले हर महीने Gemini के औसतन डाउनलोड्स 1.3 करोड़ थे। इसकी तुलना में ChatGPT के एवरेज डाउनलोड्स 6.4 करोड़ थे।

 

AI की दुनिया में ChatGPT बनाने वाली OpenAI का दबदबा हुआ करता था। AI की दुनिया का 60% ट्रैफिक ChatGPT से आता था और हर महीने इसके विजिटर्स की संख्या 6 अरब होती थी।

 

 

Nano Banana फीचर आने के बाद Gemini की जबरदस्त डिमांड बढ़ी। इसका असर गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के शेयरों पर पड़ा। महीनेभर में ही अल्फाबेट के शेयरों की कीमत 23 फीसदी से ज्यादा बढ़ गई। अकेले एक ही दिन में अल्फाबेट के शेयर की कीमत 4% बढ़कर 251 डॉलर से ज्यादा पहुंच गई। इससे अल्फाबेट की मार्केट कैप 3 ट्रिलियन डॉलर को पार कर गई। इसके साथ ही अल्फाबेट 3 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा मार्केट कैप वाली चौथी कंपनी बन गई। इससे पहले Nvidia, माइक्रोसॉफ्ट और ऐपल की मार्केट कैप 3 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा पहुंच चुकी है।

 

हाल ही में कुछ समय में AI ने इमेज एडिटिंग फीचर को लेकर जो कुछ नया किया है, उससे उन्हें जबरदस्त फायदा हुआ है। कुछ महीने पहले OpenAI ने Ghibli फीचर लॉन्च किया था। इससे एक घंटे में ChatGPT पर 10 लाख से ज्यादा नए साइन-अप हुए थे। एलन मस्क की xAI के Grok ने भी एनिम स्टाइल वाइफू जनरेटर फीचर लॉन्च किया था, जिससे एशियाई बाजारों में उसके यूजर्स 300% बढ़ गए थे।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap