logo

ट्रेंडिंग:

साइबर क्राइम के खिलाफ फ्री VPN कितना सुरक्षित? सब जानिए

साइबर सुरक्षा में VPN का भी इस्तेमाल किया जाता है लेकिन क्या फ्री VPN सुरक्षित होती है या नहीं, आइए जानते हैं।

Image of Cyber Security

सांकेतिक चित्र(Photo Credit: Freepik)

दुनियाभर में साइबर क्राइम की घटनाओं में बढ़ोतरी ने इस बात पर प्रकाश डाला है कि ऑनलाइन कोई भी काम करते समय क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए। मोबाईल, सोशल मीडिय आदि पर साइबर सिक्युरिटी को मजबूत करने के लिए कई तरीके हैं, जिसमें VPN का इस्तेमाल करना भी शामिल है।

 

VPN (Virtual Private Network) एक ऐसा टूल है जो ऑनलाइन गतिविधियों को सुरक्षित रखने में मदद करता है। हालांकि, कई लोगों के मन  में सवाल उठता है कि क्या हर VPN सुरक्षित होता है, खासकर फ्री VPN? आइए जानते हैं विस्तार से।

VPN क्या होता है?

VPN एक ऐसा नेटवर्क है जो किसी के इंटरनेट कनेक्शन को एक सुरक्षित एन्क्रिप्शन (encrypted tunnel) के जरिए जोड़ता है। इसका मतलब है कि आप जो भी डाटा इंटरनेट पर भेजते हैं या लेते हैं, वो एक सुरक्षित रास्ते से गुजरता है जिसे कोई आसानी से पढ़ नहीं सकता- यहां तक कि आपका इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP) भी नहीं।

 

यह भी पढ़ें: नौकरी के नाम पर न हो जाएं साइबर क्राइम के शिकार, ऐसे बचें

VPN कैसे करता है आपकी ऑनलाइन सुरक्षा?

डाटा एन्क्रिप्शन (Data Encryption):

VPN आपके डाटा को एन्क्रिप्ट करता है यानी उसे एक कोड में बदल देता है। इससे अगर कोई हैकर आपके डाटा को चुराने की कोशिश भी करे, तो उसे समझ नहीं पाएगा।

IP एड्रेस छिपाना:

जब आप VPN से कनेक्ट होते हैं, तो आपकी असली लोकेशन और IP एड्रेस छिप जाता है। इससे आपकी पहचान गुप्त रहती है और हैकर्स आपको ट्रैक नहीं कर पाते।

पब्लिक वाई-फाई पर सुरक्षा:

जब आप किसी पब्लिक वाई-फाई (जैसे होटल, कैफे, स्टेशन) का इस्तेमाल करते हैं, तो VPN ऑनलाइन सिक्योरिटी सुनिश्चित करता है। बिना VPN के हैकर्स ऐसे नेटवर्क पर आसानी से आपकी जानकारी चुरा सकते हैं।

क्या सभी फ्री VPN सुरक्षित होते हैं?

नहीं, हर फ्री VPN सुरक्षित नहीं होता। यहां जानिए क्यों:

डाटा बेचने का खतरा:

बहुत सारे फ्री VPN कंपनियां आपकी ब्राउज़िंग जानकारी को रिकॉर्ड करके थर्ड पार्टी (जैसे विज्ञापन देने वालों) को बेच देती हैं।

 

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया बना Cyber Crime का अड्डा? MHA के आंकड़े कर देंगे हैरान!

कमजोर सुरक्षा:

फ्री VPN में अक्सर मजबूत एन्क्रिप्शन तकनीक नहीं होती, जिससे हैकर्स को डाटा चुराना आसान हो जाता है।

मालवेयर का खतरा:

कई बार फ्री VPN ऐप्स में वायरस या ट्रोजन जैसे खतरनाक कोड छिपे होते हैं जो आपके डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

स्पीड और लिमिटेशन:

फ्री VPN में स्पीड बहुत कम होती है और आप सीमित डाटा ही इस्तेमाल कर पाते हैं। साथ ही, कई बार सर्वर बार-बार डिसकनेक्ट होते हैं।

 

सुरक्षित VPN चुनने के टिप्स

भरोसेमंद कंपनियों का पेड VPN इस्तेमाल करें, जैसे NordVPN, ExpressVPN या ProtonVPN। उनकी प्राइवेसी पॉलिसी पढ़ें कि वे आपके डाटा को लॉग नहीं करते। कस्टमर रिव्यू और रेटिंग्स जरूर चेक करें। दो-फैक्टर ऑथेंटिकेशन और किल-स्विच जैसे फीचर्स वाला VPN चुनें।

Related Topic:#Cyber Crime

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap