logo

ट्रेंडिंग:

गर्मी बाहर फेंक कैसे रूम को ठंडा कर देता है AC? समझिए विज्ञान

कभी सोचा है कि भीषण गर्मी में, एक तरफ जहां खुले मैदान में खड़े लोग, पसीने से तर-बतर रहते हैं, वहीं कड़ी धूप में, चौथी मंजिल पर भी बना एक रूम, AC की वजह से खूब ठंडा कैसे रहता है? आइए आज जानते हैं इसका विज्ञान।

Air Conditioners

एयर कंडिशनर भौतिकी के फेज कर्नवर्जन सिद्धांत पर काम करता है। (सांकेतिक तस्वीर)

गर्मी का महीना हो या हीटवेव चले, अगर एसी है तो आपके लिए आपका रूम ही शिमला है। कुछ देर लगातार चल जाए तो कंबल की जरूरत पड़ने लगती है। कभी सोचा है कि आखिर बाहर गर्मी फेंककर ये कूलिंग मशीन, कैसे पूरे कमरे को ठंडा कर देती है? अगर नहीं, तो आइए जानते हैं इसका सही जवाब।

एयर कंडिशनर, कमरे को ठंडा रखने के लिए रिफ्रेजरेशन सिस्टम का इस्तेमाल करता है। यह भौतिकी के एक सिद्धांत पर काम करता है, जिसमें जब कोई द्रव्य (Liquid) गैस (Gas) में बदलता है, तब यह गर्मी को अवशोषित (Absorbs) कर लेता है। एयर कंडिशनर, इसी सिद्धांत का इस्तेमाल करता है और कुछ केमिकल्स रिलीज करता है, जिससे वास्पीकरण और संघनन की प्रक्रिया तेज हो जाती है। 

कैसे काम करता है एसी?

एसी की ओर से रिलीज किया जाने वाले रेफ्रिजरेंट ही कमरे का तापमान करते हैं। एयर कंडिशनर में फैन लगे होते हैं, जो अंदर की गर्मी को रेफ्रिजरेंट से भरे कॉइल पर ले जाते हैं। ये कॉइल ही हवा को ठंडा करते हैं। जब गर्म हवा कॉइल पर पड़ती है तो हवा, तरल से गैसीय अवस्था में बदल जाती है। ठंडा रखने की ये प्रक्रिया रेफ्रिजरेंट गैस को फिर से तरल में बदलती है। एक कंप्रेसर गैस को हाई प्रेशर में रखता है, जिससे कमरे के बाहर लगे मशीन से खूब गर्म हवाएं निकलती हैं। 

इस वजह से ठंडा हो जाता है आपका रूम

जैसे ही गैस ठंडी होती है, फिर से वास्प तरल में बदलने लगती है। यह सब, एसी की दो यूनिट्स की वजह से हो पाता है. एक मशीन अंदर होती है, दूसरी कमरे के बाहर। बाहरी यूनिट में लगा पंखा ही अंदर की गर्म हवा खींचता है और बाहर की हवा को एक कॉपर कॉइल में खींचकर अंदर लाता है। यहीं रेफ्रिजरेंट्स होते हैं, जो सक्रिय होते हैं और बार-बार यह प्रक्रिया चलती है, जिससे रूम ठंडा रहता है। एसी के जरिए पहले गैस को हाई प्रेशर में डाला जाता है, जिससे तेज गर्मी पैदा होती है। कंडेसर कॉइल, रेफ्रिजरेंट को गैस से तरल में बदलता है और गर्मी को बाहर फेंक देता है, इवेपोरेटर कॉइल, तरल को गैस में बदलता है। रेफ्रिजरेंट फिर रूम में जाता है और इवेपोरेटर कॉइल में पहुंचता है, यहीं तरल रिफ्रिजरेंट वाष्पित होता है और इंडोर कॉइल को ठंडा करता है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap