उत्तर भारत में सर्दी ने अपनी चादर फैलानी शुरू कर दी है। साथ ही सुबह और रात के समय कुछ जगह ऐसे हैं, जहां कोहरा बहुत ही घना होता है। इस कोहरे से कई प्रकार की समस्याएं भी पैदा होती हैं। इस दौरान हिदायत दी जाती है कि सड़क पर गाड़ी चलाते समय बहुत ही सावधान रहना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार ऐसा देखा गया है कि घने कोहरे की वजह से कई जगहों पर जानलेवा दुर्घटनाएं भी हुई हैं। ऐसे में घने कोहरे में निकलने से पहले कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
गाड़ी की गति कम रखें
घने कोहरे में लंबी दूरी तक दिखाई नहीं देता है, इसलिए गाड़ी चलाते समय बहुत ही सावधानी बरतनी चाहिए और अपनी गति धीमी रखनी चाहिए। इससे गंभीर दुर्घटना को टाला जा सकता है।
लो बीम का इस्तेमाल करें
घने कोहरे में हाई बीम का इस्तेमाल करने से कई बार परेशानी पैदा कर देती है और ये विजिबिलिटी को कम कर देती है। इसलिए गाड़ी चलाते समय लो बीम का इस्तेमाल करें।
डिफॉगर का इस्तेमाल करें
सर्दियों में गाड़ी के शीशों पर नमी जमा हो जाती है, जो विजिबिलिटी को प्रभावित कर सकती है। बाहर की नमी को वाइपर से साफ किया जा सकता है, जबकि अंदर की नमी को हटाने के लिए डिफॉगर का उपयोग करें।
ओवरटेकिंग से बचें
कोहरे में दूरी का सही अंदाजा लगाना मुश्किल होता है, खासकर जब आप किसी वाहन को ओवरटेक कर रहे हों। इसलिए ओवरटेक करने से बचें। अगर जरूरी हो, तो इसे धीमी गति और सावधानी के साथ करें।
साईकिल और पैदल यात्रियों से दूरी बनाएं
वाहनों की तुलना में पैदल यात्री या साइकिल चालक को कोहरे में देखना कठिन हो सकता है। इसलिए, सतर्क रहें और पैदल यात्रियों पर नजर रखें। हमेशा उनसे उचित दूरी बनाए रखें।
इन कामों से भी बचें
अचानक ब्रेक लगाना या तेज मोड़ लेना खतरनाक हो सकता है। किसी भी मोड़ पर जाने से पहले इंडिकेटर चालू करें ताकि अन्य ड्राइवर आपकी हरकत को समझ सकें और समय पर प्रतिक्रिया दे सकें।