ऑनलाइन हैकिंग बड़ी समस्या बन चुकी है और कई साइबर अपराधियों के लिए ये लोगों के निजी जानकारी में सेंधमारी करने के लिए एक बड़ा हथियार बन गया है। जहां एक तरफ फेसबुक और इंस्टाग्राम के अकाउंट की हैकिंग अब आम हो गई है, उसी तरह अब लोगों के व्हाट्सऐप अकाउंट भी साइबर अपराधियों के रडार पर है।
हाल ही में 'बाहुबली' फिल्म के प्रोड्यूसर शोभु यारलागड्डा ने बताया कि उनका WhatsApp अकाउंट हैक हो गया है। उन्होंने X (पहले ट्विटर) पर लिखा कि उनके अकाउंट का कंट्रोल अब हैकर के पास है। उन्होंने यह भी बताया कि जब उन्होंने दोबारा लॉगिन करने की कोशिश की, तो गलत पिन डालने के कारण उन्हें 12 घंटे तक इंतजार करना पड़ा। इस घटना ने व्हाट्सएप अकाउंट की सुरक्षा पर ध्यान देने की जरूरत को एक बार फिर से उजागर कर दिया है।
व्हाट्सऐप का हैक होना क्यों है खतरनाक
व्हाट्सऐप एक ऐसा मैसेजिंग ऐप है, जिस पर हम अपनी सभी निजी जानकारी या बातें किसी विश्वसनीय व्यक्ति के साझा करते हैं। इसमें हमारे व्यक्तिगत चैट, फोटो, वीडियो, दस्तावेज और यहां तक कि बैंक डिटेल्स भी हो सकते हैं। अगर व्हाट्सऐप अकाउंट हैक हो जाए, तो हैकर इन सभी जानकारियों तक पहुंच सकता है और उन्हें गलत तरीकों से इस्तेमाल कर सकता है। इसमें बैंक धोखाधड़ी, फोन के कॉन्टैक्ट से पैसे मांगने जैसे साइबर अपराध शामिल हैं। इसी बीच कई ऐसे मामले भी आएं हैं, जिसमें हैकर परिचित बनकर दोस्त या परिवार के सदस्यों को पैसे के लिए मैसेज करते हैं।
व्हाट्सऐप हैक होने से कैसे बचें
- टू-स्टेप वेरिफिकेशन- व्हाट्सएप पर Two-Step Verification को चालू करें। यह सुरक्षा को बढ़ा देता है। इसके माध्यम से जब नए फोन या डिवाइस में अकाउंट लॉगिन होगा, तब पिन दर्ज करना होगा।
- ऐप अपडेट करते रहें- अपने व्हाट्सएप को समय-समय पर अपडेट करते रहें। ऐसा करने से आपको नए सुरक्षा फीचर्स और बग फिक्स हो जाते हैं, जो हैकर्स से बचाव करते हैं।
- संदिग्ध लिंक से बचें- किसी अनजान व्यक्ति या ग्रुप से मिले लिंक पर क्लिक न करें। इन लिंक में वायरस या मालवेयर हो सकता है, जिससे आपका डेटा चोरी हो सकता है।
- अनजान डिवाइस चेक करें- व्हाट्सएप वेब सेटिंग्स में जाकर देखें कि कोई अनजान डिवाइस तो कनेक्ट नहीं है। अगर ऐसा कुछ दिखे, तो तुरंत 'लॉगआउट फ्रॉम ऑल डिवाइसेस' का विकल्प चुनें।
- बायोमेट्रिक लॉक का इस्तेमाल करें- अगर आपके फोन में फिंगरप्रिंट या फेस अनलॉक का फीचर है, तो व्हाट्सएप पर भी इसे सक्रिय करें। इससे आपके अकाउंट तक पहुंचना और मुश्किल हो जाएगा।
- ओटीपी या पिन शेयर न करें- कभी भी किसी के साथ अपना ओटीपी या पिन शेयर न करें, भले ही वह व्यक्ति व्हाट्सएप सपोर्ट का होने का दावा क्यों न करे। यह आपकी सबसे गोपनीय जानकारी है, जो आधिकारिक तौर पर भी पूछा नहीं जाता है।