logo

ट्रेंडिंग:

एक गलती और हैक हो जाएगा WhatsApp! जानिए बचाव के आसान तरीके

साइबर क्राइम की दुनिया में WhatsApp हैकिंग बड़ा खतरा है। आइए जानते हैं कि इससे कैसे बचा जा सकता है और कैसे इसे रोका जाए।

Image of WhatsApp Image

सांकेतिक चित्र(Photo Credit: Freepik)

आज के समय में WhatsApp सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है। इस ऐप से निजी बातें, फोटो, डॉक्यूमेंट और जरूरी जानकारी साझा करते हैं। हालांकि, जितना ज्यादा इसका इस्तेमाल हो रहा है, उतना ही ज्यादा इससे ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले भी बढ़ रहा है। इसमें बड़ा खतरा है WhatsApp अकाउंट का हैक होना, जो एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। आइए जानते हैं कि WhatsApp अकाउंट कैसे हैक हो जाते हैं, इससे क्या खतरे हैं और इससे बचने के उपाय क्या हैं।

WhatsApp अकाउंट कैसे हैक होते हैं?

हैकर्स कई तरीकों से WhatsApp अकाउंट को निशाना बनाते हैं। सबसे आम तरीका OTP यानी वन टाइम पासवर्ड धोखाधड़ी है। जब आप WhatsApp को नए फोन पर शुरू करते हैं, तो नंबर की पुष्टि के लिए एक OTP भेजा जाता है। हैकर किसी बहाने से आपको कॉल या मैसेज करके वह OTP मांग सकता है। अगर आपने वह कोड दे दिया, तो हैकर आपके WhatsApp को अपने डिवाइस में चालू कर सकता है।

 

यह भी पढ़ें: फाइल कन्वर्टर का कर रहे हैं इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान! FBI की चेतावनी

 

एक और तरीका है फिशिंग लिंक भेजना। हैकर आपको एक मैसेज में कोई नकली लिंक भेजता है, जिस पर क्लिक करते ही आपके फोन की जानकारी उसके पास पहुंच जाती है। इसके अलावा हैकर आपके WhatsApp को वेब के जरिए भी एक्सेस कर सकता है, अगर आपने गलती से किसी डिवाइस में लॉगइन किया हो और लॉगआउट न किया हो तो ऐसा हो सकता है। इसके साथ डार्क वेब पर कई ऐसे टूल्स और सॉफ्टवेयर मौजूद हैं, जिससे WhatsApp अकाउंट को हैक किया जा सकता है।

हैक होने से क्या खतरे हैं?

WhatsApp अकाउंट हैक होने पर आपकी निजी जानकारी खतरे में पड़ सकती है। हैकर आपके सभी चैट्स, फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट देख सकता है। वह आपके कॉन्टैक्ट्स को आप बनकर मैसेज भेज सकता है और पैसे मांग सकता है या गलत जानकारी फैला सकता है। 

 

इसके अलावा, आपके बैंक से जुड़े डिटेल्स, OTP और पासवर्ड जैसी निजी जानकारी भी चुराई जा सकती है, जिससे पैसों से जुड़ा नुकसान हो सकता है।

WhatsApp अकाउंट हैकिंग से बचने के तरीके

टू स्टेप वेरिफिकेशन: WhatsApp में एक सेटिंग होती है जिससे आप एक 6 अंकों का पिन सेट कर सकते हैं। हर बार नए डिवाइस में WhatsApp चालू करने पर यह पिन भी डालना जरूरी होगा, जिससे हैकर को सिर्फ OTP मिलने से कुछ नहीं होगा।

 

OTP किसी को न दें: कोई भी चाहे कितना भी भरोसेमंद लगे, कभी भी OTP किसी के साथ साझा न करें। बता दें कि WhatsApp भी कभी आपसे OTP नहीं मांगता।

 

अनजाने लिंक पर क्लिक न करें: कोई भी अजीब या संदिग्ध लिंक अगर आपको मिले, तो उस पर क्लिक न करें। फिशिंग लिंक से हैकर आपके डिवाइस में घुसपैठ कर सकता है।

 

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन शॉपिंग में 'सस्ता डील' कभी-कभी पड़ सकता है महंगा, जानिए कैसे

 

WhatsApp वेब की निगरानी: समय-समय पर चेक करें कि आपके WhatsApp का वेब वर्जन कहीं किसी अनजान डिवाइस में तो लॉगइन नहीं है। अगर है, तो तुरंत लॉगआउट करें।

 

फोन लॉक करें: अपने मोबाइल फोन में मजबूत पासवर्ड, फिंगरप्रिंट या फेस लॉक का इस्तेमाल करें ताकि कोई दूसरा व्यक्ति आपके फोन को आसानी से एक्सेस न कर सके।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap