logo

ट्रेंडिंग:

CM सिद्धारमैया ने बेंगलुरु कमिश्नर को किया निलंबित, SIT गठित

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गुरुवार को बेंगलुरु भगदड़ के लिए कथित रूप से जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की।

Bengaluru stampede

सिद्धारमैया। Photo Credit- PTI

कर्नाटक सरकार ने गुरुवार को बेंगलुरु भगदड़ के लिए कथित रूप से जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी शुरू कर दी। राज्य की कांग्रेस सरकार ने बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर सहित कई बड़े अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। राजधानी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भगदड़ को भड़काने वाली चूक की जांच के लिए एक सदस्यीय आयोग की भी घोषणा की।

 

सीएम सिद्धारमैया ने कहा, 'कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर, स्टेशन हाउस मास्टर, स्टेशन हाउस ऑफिसर, एसीपी, सेंट्रल डिवीजन डीसीपी, क्रिकेट स्टेडियम प्रभारी, एडिशनल पुलिस कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।'

 

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोरोना विस्फोट! एक दिन में सामने आए 98 केस

आयोग का किया गठन

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, 'हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त जज जस्टिस माइकल डी'कुन्हा की अध्यक्षता में हमने एक सदस्यीय आयोग नियुक्त किया है। आरसीबी, इवेंट मैनेजर DNA, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ, जिन्होंने उनका प्रतिनिधित्व किया था, हमने उन्हें गिरफ्तार करने का फैसला लिया है।'

 

हादसे में 11 लोगों की मौत

बता दें कि बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आईपीएल जीत के जश्न के दौरान बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में 50  से ज्यादा लोग घायल भी हो गए। इस दौरान हजारों की संख्या में प्रशंसक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की आईपीएल में पहली खिताबी जीत के जश्न में भाग लेने के लिए पहुंचे थे।

 

यह भी पढ़ें: 'कम कपड़े पहनती हैं तो...', विजयवर्गीय ने फिर दिया महिलाओं पर बयान

हाई कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान

वही, कर्नाटक सरकार ने गुरुवार को हाई कोर्ट को बताया कि चिन्नास्वामी स्टेडियम के सामने मची भगदड़ की जांच सीआईडी को सौंप दी गई है। स्वतंत्र जांच सुनिश्चित करने के लिए सीआईडी ​​के अंतर्गत एक विशेष जांच दल (SIT) का भी गठन किया जाएगा। सरकार ने कोर्ट को एक स्थिति रिपोर्ट सौंपी, जिसमें पुष्टि की गई कि भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं के तहत कब्बन पार्क पुलिस थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई है। 

 

इसमें कहा गया है कि मामला अब औपचारिक रूप से सीआईडी ​​को सौंप दिया गया है और आगे की कार्रवाई के लिए एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले, दिन में हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को भगदड़ पर स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी किया और 10 जून तक विस्तृत स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया। भगदड़ के सिलसिले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap