logo

ट्रेंडिंग:

'ट्रंप ने फोन करके कहा- नरेंदर, सरेंडर...', राहुल गांधी ने कसा तंज

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप ने फोन करके पीएम मोदी को सरेंडर करने को कहा और उन्होंने ट्रंप के इशारे का पालन किया।

rahul gandhi

राहुल गांधी, Photo Credit: PTI

मध्य प्रदेश में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को आड़े हाथ लेते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि अब वह BJP-RSS को समझ गए हैं कि ये लोग थोड़े से दबाव में डर जाते हैं। राहुल गांधी ने भारत-पाकिस्तान के संघर्ष विराम का जिक्र करते हुए कहा कि उधर से डोनाल्ड ट्रंप का फोन आया और इधर मोदीजी ने ट्रंप के इशारे का पालन किया। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने यह भी कहा है कि दबाव में आकर BJP-RSS के लोग जातिगत जनगणना की बात बोल गए हैं लेकिन ये लोग जातिगत जनगणना कराना नहीं चाहते हैं।

 

राहुल गांधी ने कहा, 'पहली लड़ाई संविधान की है। एक तरफ हम कांग्रेस पार्टी, हमारी विचारधारा और दूसरी तरफ आरएसएस जो संविधान के खिलाफ खड़े हैं। दूसरी लड़ाई सामाजिक न्याय की है। जीतू पटवारी ने जाति जनगणना के बारे में कहा। संसद में, लोकसभा में मैंने देश से वायदा किया था कि कुछ भी हो जाए, जाति जनगणना लोकसभा और राज्यसभा में पास होगी।' राहुल गांधी मध्य प्रदेश में कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान में हिस्सा लेने और पार्टी के पर्यवेक्षकों और प्रभारियों से मुलाकात करने पहुंचे थे।

 

यह भी पढ़ें- दिल्ली में जुटे 16 दलों के नेता, PM मोदी को चिट्ठी लिखकर क्या मांगा?

1971 का जिक्र और राहुल का तंज

 

उन्होंने आगे कहा, 'BJP-RSS वालों को अब मैं अच्छी तरह से जानता हूं। इन पर थोड़ा सा दबाव डालो, थोड़ा सा धक्का मारो, डरकर भाग जाते हैं ये लोग। जैसे उधर से ट्रंप ने एक इशारा किया, फोन उठाया और कहा- मोदीजी क्या कर रहे हो? नरेंदर, सरेंडर, और जी हुजूर करके नरेंद्र मोदी जी ने ट्रंप के इशारे का पालन किया। आपको एक समय याद होगा, जब फोन कॉल नहीं आया था। 7वीं फ्लीट आई थी, 1971 की लड़ाई में हथियार आए थे, एयरक्राफ्ट कैरियर आए थे, तब इंदिरा गांधी जी ने कहा था कि मुझे जो करना है, मैं करूंगी।'

 

 

राहुल गांधी ने आगे कहा, 'यह इनका कैरेक्टर है। ये सारे के सारे ऐसे हैं। आजादी के समय से सरेंडर वाली चिट्ठी लिखने की आदत है। थोड़ा सा दबाव पड़े तुरंत कहते हैं- भैया ये लो। कांग्रेस पार्टी सरेंडर नहीं होती है। गांधी जी, जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल- ये सरेंडर वाले लोग नहीं हैं। ये सुपर पावर से लड़ने वाले लोग हैं।'

 

ट्रंप का एक फोन आया और नरेंद्र जी तुरंत सरेंडर हो गए। इतिहास गवाह है, यही BJP-RSS का कैरेक्टर है, ये हमेशा झुकते हैं। भारत ने 1971 में अमेरिका की धमकी के बावजूद पाकिस्तान को तोड़ा था। कांग्रेस के बब्बर शेर और शेरनियां सुपर पावर्स से लड़ते हैं, कभी झुकते नहीं।

-राहुल गांधी (नेता प्रतिपक्ष)

 

यह भी पढ़ें- गोपाल सिंह चावला-ISI से कनेक्शन, एक और जासूस गिरफ्तार

जातिगत जनगणना पर क्या बोले राहुल गांधी?

 

जातिगत जनगणना का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'हमने कह दिया कि हम सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ेंगे और लोक सभा में जातिगत जनगणना पास करवाकर दिखाएंगे। इस पर नरेंद्र मोदी, मोहन भागवत, नितिन गडकरी ने कई बातें कहीं लेकिन इन पर थोड़ा सा दबाव पड़ा और ये सरेंडर कर गए। BJP-RSS के लोग दबाव में आकर जातिगत जनगणना की बात बोल गए हैं लेकिन जातिगत जनगणना नहीं कराना चाहते हैं। BJP-RSS के लोग देश में न्याय नहीं चाहते। ये अडानी-अंबानी वाला देश चाहते हैं, ये सामाजिक न्याय वाला देश नहीं चाहते हैं।'

 

कांग्रेस की इस मीटिंग में सभी गुटों के नेता एकजुट दिखे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के अलावा, पूर्व सीएम कमलनाथ, जयवर्धन सिंह और सज्जन सिंह वर्मा जैसे नेता इस मीटिंग में शामिल हुए। कमलनाथ ने कहा कि पार्टी एकजुट है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap