अब अगर आप तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं, तो आधार कार्ड और मोबाइल पर ओटीपी (OTP) देना जरूरी होगा। रेलवे ने ये नियम इसलिए बदले हैं ताकि फर्जी बुकिंग न हो और असली यात्रियों को टिकट मिल सके। अगर आप IRCTC की वेबसाइट या ऐप से तत्काल टिकट बुक कर रहे हैं, तो अब आपको आधार कार्ड नंबर देना ही होगा। इससे ये पक्का होगा कि टिकट सही इंसान के लिए बुक हो रहा है। अब स्टेशन पर जाकर या एजेंट के जरिए बुकिंग करते वक्त भी आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, जिसे डालना होगा, तभी टिकट कन्फर्म होगा। इससे दलालों की मनमानी रुकेगी।
रेलवे ने यह फैसला लिया है कि अब एजेंट तत्काल टिकट बुकिंग के पहले 30 मिनट तक कोई टिकट नहीं बुक कर पाएंगे, ताकि आम यात्रियों को पहले मौका मिल सके। एसी टिकट के लिए एजेंट सुबह 10 बजे से 10:30 बजे तक और नॉन-एसी टिकट के लिए सुबह 11 बजे से 11:30 बजे तक बुकिंग नहीं कर सकेंगे। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि ज़्यादातर तत्काल टिकट पहले ही 30 मिनट में बिक जाते हैं, और अक्सर आम लोगों को टिकट नहीं मिल पाता।
यह भी पढ़ें: मोबाइल डेटा ऑन होने पर हो सकती है ऑडियो हैकिंग, बचने का तरीका जानिए
फर्जी अकाउंट और बॉट्स पर लगाम
रेलवे ने पिछले 6 महीनों में 2.5 करोड़ फर्जी आईडी बंद की हैं। अभी भी 20 लाख से ज्यादा अकाउंट की जांच चल रही है। अब जो लोग आधार से वेरिफिकेशन नहीं कराएंगे, उनके अकाउंट की खास जांच की जा सकती है।
नया सिस्टम क्यों जरूरी है?
रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नए नियम इसलिए लागू किए हैं ताकि पूरी प्रक्रिया ज्यादा पारदर्शी और सुरक्षित बन सके। अब टिकट बुकिंग में फर्जी आईडी और बॉट्स के इस्तेमाल पर रोक लगेगी, जिससे फर्जीवाड़ा कम होगा। साथ ही, एजेंटों पर लगाम लगने से आम यात्रियों को टिकट मिलने का बेहतर मौका मिलेगा। कुल मिलाकर, ये बदलाव सिस्टम को ईमानदार, आसान और सभी के लिए बराबरी वाला बनाने की कोशिश है।
यह भी पढ़ें: CERT-In की चेतावनी: Google Chrome में खामियां, तुरंत करें अपडेट
आप क्या करें?
अगर आप तत्काल टिकट बुक करते हैं, तो आपको कुछ जरूरी चीजों का ध्यान रखना होगा। सबसे पहले, अपना आधार कार्ड नंबर तैयार रखें क्योंकि अब यह अनिवार्य हो गया है। साथ ही, यह सुनिश्चित करें कि आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो और चालू हालत में हो, ताकि बुकिंग के समय आने वाला ओटीपी (OTP) आपको मिल सके और आप उसे समय पर दर्ज कर सकें। इन बातों का ध्यान रखने से आपकी टिकट बुकिंग आसानी से हो जाएगी।