logo

ट्रेंडिंग:

Buy Now Pay Later या Credit Card, दोनों में से क्या है बेहतर?

ऑनलाइन पेमेंट का जमाना है, हर कोई ऑनलाइन पेमेंट ही करना चाहता है लेकिन क्या आपको पता है कि आजकल पेमेंट के कई विकल्प मिलने लगे हैं। जैसे, क्रेडिट कार्ड और बाय नाउ पे लेटर यानी कि बीएनपीएल। आइए जानते हैं इन दोनों में क्या अंतर है?

Buy Now Pay Later or Credit Card, which is better

प्रतीकात्मक चित्र (Photo Credit: FreePik)

भागदौड़ से भरी इस जिंदगी के बीच हमलोग मार्केट जाने से बचने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग का मीडियम चुनना पसंद करते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर एक से बढ़कर नए डिजाइन के कपड़ों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट आसानी से मिल जाते हैं। इन दिनों ज्यादातर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर होली के मौके पर सेल शुरू हो गई है। सेल के दौरान कई कंपनियां अलग-अलग पेमेंट ऑप्शन पर कई शानदार ऑफर्स भी कस्टमर्स को देते हैं। ज्यादातर ये ऑफर्स शॉपिंग के लिए बैंक के क्रेडिट कार्ड और बीएनपीएल यानी (बाय नाउ पे लेटर) पर दिए जा रहे हैं। अगर आप भी इन दोनों में से किसी का भी इस्तेमाल करते हैं, तो इसके लिए यह समझना जरूरी है, कि क्या फायदेमंद है। आज हम आपको आसान भाषा में बताते हैं कि इन दोनों के बीच क्या अंतर है।

क्रेडिट कार्ड और Buy Now Pay Later क्या है?

क्रेडिट कार्ड इस नाम से हम सभी परिचित हैं। यहां तक कि हम में से ही बहुत सारे लोग इसका इस्तेमाल भी करते होंगे। अगर आप क्रेडिट कार्ड से किसी प्रोडक्ट को खरीदते हैं, तो पेमेंट के लिए आपको 30 से 50 दिन तक का समय मिलता है। वहीं जब आप बाय नाउ पे लेटर का ऑप्शन चुनते हैं, तो इसके तहत आपको कई बार आउटस्टैंडिंग बिल को कुछ किस्तों में बांटकर पेमेंट चुकाने की सुविधा मिलती है।

 

यह भी पढ़ें- ऑनलाइन शॉपिंग में 'सस्ता डील' कभी-कभी पड़ सकता है महंगा, जानिए कैसे

क्रेडिट कार्ड और Buy Now Pay Later में क्या है समानता?

क्रेडिट कार्ड और बीएनपीएल दोनों का इस्तेमाल हम शॉपिंग के लिए ज्यादातर करते हैं। इसमें खरीदारी करने बाद भुगतान करने के लिए एक तय समय दिया जाता है। बता दें दोनों में एक क्रेडिट लिमिट तय होती है, यानी आप उस तय लिमिट के अंदर ही रुपये खर्च कर सकते हैं। इन दोनों में समय पर भुगतान नहीं करने पर पेनल्टी देनी पड़ती है।

एक जैसे लेकिन दोनों अलग-अलग

आपने अमेजन पे लेटर या फेसबुक पे लेटर, आदि पर ऐसे विकल्प देखे होंगे। जिसमें ग्राहकों पर तुरंत भुगतान करने का दबाव नहीं रहता है, उन्हें खरीदारी का भुगतान करने के लिए समय मिल जाता है। ठीक वैसे ही जैसे क्रेडिट कार्ड में होता है। भुगतान के ये दोनों विकल्प भले ही एक जैसा ही काम करते हैं लेकिन दोनों में अंतर है।

 

यह भी पढ़ें: बेचे जा रहे हैं साइबर गुलाम, भारत से म्यांमार तक फैला है नेटवर्क

क्रेडिट कार्ड और बीएनपीएल में क्या है अंतर?

अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको शॉपिंग के लिए रिवार्ड्स और कैशबैक बोनस जैसे ऑफर्स मिलते हैं। वहीं अगर आप बीएनपीएल का यूज करते हैं, तो इस पर किसी प्रकार के ऑफर्स नहीं दिए जाते हैं। जहां क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर आपको बिल जमा करने के लिए 30 से 50 दिन दिए जाते हैं, साथ ही अगर आपने इतने दिन के भीतर पेमेंट नहीं किया तो पेनल्टी देनी पड़ती है। जबकि बीएनपीएल में आपको आउटस्टैंडिंग बिल को तीन किस्तों में बांटने की पावर मिलती है। इसके लिए किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लगता है।

 

अगर आप 1 महीने की किस्त यानी बिल अमाउंट देने के लिए पैसे नहीं हैं, तो आप इसमें हर महीने के मिनिमम अमाउंट देकर ड्यू अमाउंट को कैरी फॉरवर्ड यानी अगले महीने के लिए शिफ्ट कर सकते हैं। वहीं, अगर बात करें दोनों में से कौन सा ज्यादा फायदेमंद है तो क्रेडिट कार्ड शॉपिंग के लिए बेस्ट है। ऐसा इसलिए क्योंकि ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स ज्यादातर ऑफर्स देती हैं। साथ ही इसमें आपको समय-समय पर रिवार्ड प्वाइंट और कैशबैक जैसे लाभ भी मिलते हैं।

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap