logo

2.5 घंटे में पूरा होगा दिल्ली से देहरादून का सफर, क्या है रूट? पढ़ें

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे जनवरी 2025 में खुलने की उम्मीद है। इससे यात्रा का समय लगभग छह घंटे से घटकर मात्र 2.5 घंटे रह जाएगी।

Delhi-Dehradun expressway

दिल्ली-देहरादून एकस्प्रेस-वे, Image Credit: Pexels

शॉर्ट वीकेंड हो या फिर लॉन्ग, दिल्ली वाले शहर से बाहर घूमने का बहाना ढूंढ ही लेते हैं। लोग ऐसी जगहें तलाशते हैं, जहां आसानी से 4 से 5 घंटे में पहुंचा जा सके। टूरिस्ट प्लेस में दिल्ली से नजदीक देहरादून है, जहां हाइवे के जरिए 6 से 7 घंटे तक पहुंच सकते हैं। अगले साल जनवरी 2025 से यहां तक पहुंचना और भी आसान हो जाएगा। 

 

जी हां, अब दिल्ली से देहरादून एक्सप्रेस-वे बन जाने के बाद यात्रा में लगने वाला समय और भी कम हो जाएगा। इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने के बाद दिल्ली से देहरादून की दूरी महज 2.5 घंटे की रह जाएगी। 

 

पहले फेज का काम पूरा

इस एक्सप्रेस-वे का काम चार फेज में होना है, जिसके पहले चरण का काम पूरा हो चुका है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे का पहला हिस्सा 17 दिसंबर को खुल चुका है। पहले फेज में अक्षरधाम से लेकर ईस्टर्न पेरिफेरल वे तक का क्षेत्र शामिल है। बाकी तीन चरणों का काम जल्द ही पूरा होने वाला है। 

 

केवल ढाई घंटे में दिल्ली से देहरादून

एक्सप्रेस-वे पूरी तरह से खुल जाने पर दिल्ली वाले 5 या 6 घंटे की जगह महज ढाई घंटे में देहरादून पहुंच सकेंगे। 

 

कैसा होगा रूट?

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे के पहले चरण का कुल डिस्टेंस 31.6 किमी है। इसे दो फेज में तैयार किया गया है। पहला फेज अक्षरधाम मंदिर से लेकर लोनी स्थित दिल्ली-यूपी बॉर्डर तक जाना है। वहीं, दूसरा फेज दिल्ली-यूपी बॉर्डर से शुरू होकर खेकड़ा तक जाता है। इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने से इस दूरी को महज 2.5 घंटे में पूरा कर सकते हैं। 

 

रास्ते में देखने को मिलेगा जंगली जानवरों का झुंड 

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे की शुरुआत अक्षरधाम से होगी। इस एक्सप्रेस वे पर एशिया का सबसे बड़ा 12 किमी लंबा एलिवेटेड वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर है। इस दौरान यात्री जंगली जानवरों को भी देखने का लुत्फ उठा पाएंगे क्योंकि यह एक्सप्रेस-वे राजा जी नेशनल पार्क से होकर गुजरेगा। 

 

कैसा होगा टोल सिस्टम?

जानकारी के अनुसार, एक्सप्रेस-वे पर टोल सिस्टम डिस्टेंस बेस्ड होगा। यात्रियों को वहीं तक का टोल देना होगा जहां तक का उनका सफर होगा। इसमें एक रास्ता टोल फ्री रहने वाला है। यानी अक्षरधाम से लेकर लोनी तक रूट पूरी तरह से टोल फ्री रहेगा। 

 

देहरादून में घूमने का फेवरेट स्पॉट क्या?

सहस्त्रधारा, रॉबर्स केव, तपोवन, शिखर फॉल, आनंद वन समेत ऐसे 10 स्पॉट देहरादून में घूमने के लिए बेहतरीन है। 

 

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे

रूट ओवरव्यू
कुल लंबाई: 210 किमी
स्टारटिंग प्वाइंट: दिल्ली में अक्षरधाम (NH 334)।
एंडिग प्वाइंट: देहरादून (NH 72)।
रास्ते में पड़ने वाले मेजर रूट: गाजियाबाद, बागपत, शामली, सहारनपुर और हरिद्वार।

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap