मार्कशीट या डिग्री पर प्रिंट हो गया गलत नाम तो सही कैसे कराएं?
यूटिलिटी
• DELHI 07 Sept 2025, (अपडेटेड 07 Sept 2025, 10:08 AM IST)
अगर आपका नाम किसी कारण से 10वीं 12वीं या ग्रेजुएशन की मार्कशीट में गलत प्रिंट हो गया है तो इसको ठीक करवाया जा सकता है। जानिए नाम ठीक करवाने की पूरी प्रोसेस।

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: Grok
10वीं, 12वीं या फिर हायर एजुकेशन की मार्कशीट में कई बार छात्रों की पर्सनल डिटेल्स ही गलत हो जाती हैं। कई बार छात्र का नाम गलत लिख दिया जाता है तो कई बार माता-पिता का। कई बार कुछ लोग किसी कारण से अपना नाम बदल लेते हैं। ऐसे में अपनी मार्कशीट, डिग्री या सर्टिफिकेट में नाम या फिर गलत डिटेल्स को ठीक कैसे किया जाए यह सवाल कई लोगों को परेशान करता है। हालांकि, इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि नाम सही करवाना, बदलना या फिक कोई और डिटेल्स सही करवाना बहुत आसान है।
10वीं और 12वीं में नाम बदलने के लिए आपको जिस भी बोर्ड से आपने यह परीक्षा पास की है उस बोर्ड के नियमों का पालन करना होगा। केंद्रीय बोर्ड और राज्य बोर्ड के नियम अलग-अलग हो सकते हैं। नाम बदलवाने और ठीक करवाने की प्रक्रिया अलग-अलग है। अगर आपको प्रक्रिया पता नहीं है तो इसके लिए आपको कई बार बोर्ड ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। यूनिवर्सिटी या कॉलेजों की मार्कशीट, डिग्री में नाम बदलने के लिए आपको उस यूनिवर्सिटी के ऑफिस में जाकर अप्लाई करना होता है। इसके लिए आपसे कुछ फीस भी ली जा सकती है।
यह भी पढ़ें-- घर बैठे पासपोर्ट के लिए कैसे करें अप्लाई? एक-एक बात जानिए
10वीं 12वीं में कैसे ठीक करवाएं नाम?
मार्कशीट या डिग्री पर गलत नाम को ठीक करवाने के लिए सबसे पहले जिस स्कूल से आपने पढ़ाई की है उससे संपर्क करें। इसके बाद अपने स्कूल में गलत प्रिंट हुए नाम या अन्य किसी जानकारी को सही करवाने के लिए अप्लीकेशन देनी होती है। जब आप अप्लीकेशन देते हैं तो स्कूल आपसे कुछ दस्तावेजों की मांग करेगा। इनमें आपका आधार कार्ड, आपका जन्म प्रमाण पत्र, पहले पास की गई क्लास का सर्टिफिकेट शामिल हो सकता है। इन सभी दस्तावेजों के साथ आपका स्कूल आपकी अप्लीकेशन को सत्यापित करने के बाद बोर्ड को भेजेगा। आपके दस्तावेजों की जांच के बाद बोर्ड आपके नाम को ठीक करके नई मार्कशीट आपको दे देगा। इसमें सभी दस्तावेजों के साथ आपको अपनी पुरानी मार्कशीट भी बोर्ड में जमा करवानी होगी।
10वीं 12वीं में कैसे बदलें नाम?
अगर आप किसी कारण से अपना नाम बदलते हैं तो आपको 10वीं 12वीं के सर्टिफिकेट से लेकर ग्रेजुएशन के डॉक्यूमेंट्स में नाम बदलवाना पड़ता है। 10वीं 12वीं में नाम बदलने के लिए आपको एक लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। हालांकि, अगर आपका नाम आपके स्कूल में सही था लेकिन आपकी मार्कशीट में किसी मानवीय भूल या अन्य कारण से गलत आ गया है तो आप अपने स्कूल में मार्कशीट लेते समय ही संपर्क करके उस भूल को ठीक करवा सकते हैं लेकिन अगर आप अपना नाम बदलवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बोर्ड की ओर से जारी नियमों का पालन करना होगा।
नाम बदलवाने के लिए सरकारी गजट में आपको इसका नोटिफिकेशन निकलवाना होता है। इसके लिए आपको बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरना होगा। इसके साथ ही आपको अखबार में भी यह जानकारी निकलवानी पड़ेगी। नाम बदलने के लिए दो भाषाओं के अखबार में आपको यह जानकारी निकलवानी होगी। इन दो भाषाओं में एक क्षेत्रीय भाषा होनी चाहिए और दूसरी भाषा इंग्लिश भाषा में होनी चाहिए। अखबार में आपका पुराना नाम, आपका नया नाम, स्थाई पता, डेट ऑफ बर्थ देनी होगी।
अखबार में नाम बदलने की सूचना देने के बाद राजपत्र में भी यह सूचना देनी होती है। इसके लिए एक हलफनामा तैयार करना होगा जिसमें आपका पुराना नाम, नया नाम और नाम बदलने का कारण स्पष्ट रूप से लिखा होना चाहिए। इस हलफनामे को नोटरी या ओथ कमिश्नर के पास जाकर सत्यापित करवाना होगा। इसके बाद आप एक अप्लीकेशन के साथ अखबार की कटिंग, सत्यापित किया गया हलफनामा, अपना पहचान पत्र के साथ एक घोषणा पत्र भारत सरकार के पब्लिकेशन डिपार्टमेंट को भेजना होगा।
यह भी पढ़ें: खराब क्रेडिट स्कोर सही कैसे करें? एक्सपर्ट से जानिए
नाम बदलने के लिए जरूरी दस्तावेज?
- 10वीं या 12वीं की मार्कशीट, स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट, रजिस्ट्रेशन दस्तावेज
- पहचान प्रमाण पत्र जैसे - पासपोर्ट आधार कार्ड पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- शपथ पत्र
- राजपत्र अधिसूचना
- आवेदन पत्र
यूनिवर्सिटी कॉलेज में कैसे बदलवाएं नाम
यूनिवर्सिटी की डिग्री या मार्कशीट में नाम ठीक करवाने के लिए आपको अपने कॉलेज में संपर्क करना होगा। वहां आपको अप्लीकेशन देनी होगी और अप्लीकेशन के साथ जरूरी दस्तावेज लगाकर यूनिवर्सिटी ऑफिस में जमा करवाने होंगे। इसके बाद आपके नाम में जो गलती है वह ठीक कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: FASTag को लेकर मन में है कोई सवाल तो यहां पढ़ें जवाब
यूनिवर्सिटी की डिग्री या मार्कशीट में नाम बदलवाने के लिए भी 10वीं 12वीं में नाम बदलने के जैसी ही प्रक्रिया है। आपको पहले नोटरी से एक हलफनामा बनवाकर इसे किसी अंग्रेजी और स्थानीय भाषा के अखबार में छपवाना होगा। फिर इन दस्तावेजों को सरकारी गजट कार्यालय में भेजकर गजट नोटिफिकेशन जारी करवाना होगा। जब यह प्रक्रिया पूरी हो जाए तो इसके बाद, अपनी यूनिवर्सिटी या बोर्ड से संपर्क कर, अपने दस्तावेजों और गजट नोटिफिकेशन की कॉपी के साथ नाम बदलने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap