logo

ट्रेंडिंग:

कार के लिए चाहिए पसंदीदा नंबर तो क्या करें? खर्च से तरीका तक, सब जानिए

अपनी गाड़ियों पर VIP नंबर लगवाने के लिए कई लोग लाखों रुपये का भुगतान करते हैं। आप भी parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाकर फैंसी नंबर के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

VIP Number

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: Grok

कुछ लोगों में गाड़ियों की दिवानगी कुछ इस कदर होती है कि वह अपनी गाड़ी को सबसे अलग दिखाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। ऐसे लोग अपनी गाड़ियों पर  फैंसी नंबर प्लेट लगवाने की होड़ में रहते हैं। इस रेस में अक्सर सेलिब्रिटि और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आगे रहते हैं। वहीं आम लोगों में भी फैंसी नंबर प्लेट का काफी क्रेज रहता है। कई लोगों को इस बात में असमंजस होता है कि VIP नंबर मिलेगा कैसे और इसके लिए कितना खर्च करना होता है। VIP नंबर के लिए बहुत आसान और ऑनलाइन प्रक्रिया है। आप अपनी पसंद का नंबर खुद ही बुक कर सकते हैं। 

 

अगर आपको सही प्रक्रिया पता है तो आप कार के लिए VIP नंबर आसानी से बुक कर सकते हैं। भारत में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय  ने VIP नंबरों को बेचने के लिए एक खास ऑनलाइन नीलामी की व्यवस्था की है। इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल भी बनाया गया है, जब यह नीलामी शुरू होती है तो आप VIP नंबर के लिए रजिस्ट्रेशन करके नीलामी में हिस्सा ले सकते हैं। आप अपनी पसंद के नंबर के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आमतौर पर जब आप गाड़ी लेते हैं तो आप आरटीओ में फीस जमा करते हैं और वहां से आपको नंबर मिल जाता है। इसके लिए आपको कोई एक्सट्रा फीस नहीं देनी होती लेकिन फैंसी नंबर के लिए एक्सट्रा फीस देनी होती है। 

 

यह भी पढ़ें-- दिल्ली में अब Whatsapp से बनेगा बर्थ सर्टिफिकेट और कास्ट सर्टिफिकेट

क्या है प्रोसेस?

  • वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन- VIP नंबर लेने के लिए सबसे पहले आपको परिवहन मंत्रालय की parivahan.gov.in/parivahan/ वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद पब्लिक यूजर के रूप में आपको रजिस्टर्ड करना होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए नाम, पता, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जरूरत होती है. वहीं यहां ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद आपका अकाउंट एक्टिव हो जाता है। 

 

  • राज्य और गाड़ी की जानकारी भरें- वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन करने के बाद आपको अपना राज्य और वाहन की कैटेगरी जैसे बाइक, कार या कमर्शियल वाहन सेलेक्ट करना होगा। 

 

  • नंबर चुनें- वाहन की कैटेगरी भरने के बाद वेबसाइट पर आपको VIP नंबरों की लिस्ट दिखाई देगी. इसमें से आप अपनी पसंद का नंबर सर्च करके सेलेक्ट कर सकते हैं। 

 

  • रजिस्ट्रेशन फीस- अपनी गाड़ी के लिए मनपसंद VIP नंबर सेलेक्ट करने के बाद अब आपको रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होगी. वहीं फीस नंबर की लोकप्रियता के आधार पर अलग-अलग हो सकती है।

 

  • ई-ऑक्‍शन में लें भाग- गाड़ी के लिए VIP नंबर का रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप ऑक्शन में शामिल हो सकते हैं. इसमें अगर एक नंबर के लिए कहीं लोग बोली लगाते हैं तो सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को वह VIP नंबर दिया जाता है। 

 

  • नंबर अलॉटमेंट- ऑक्‍शन जीतने के बाद VIP नंबर के लिए आपको बाकी की फीस जमा करनी होती है. फीस जमा होने के बाद आप वेबसाइट से अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।

 

  • आरटीओ पर लगवाएं नंबर- VIP नंबर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप अलॉटमेंट लेटर लेकर लोकल आरटीओ ऑफिस में जाकर अपनी गाड़ी पर वह VIP नंबर लगवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें-- दिवाली और छठ पर चलेंगी स्पशेल ट्रेनें, रूट, नंबर और हॉल्ट, सब जानिए

कितने मंहगे होते हैं फैंसी नंबर?


कुछ फैंसी नंबरों की सबसे ज्यादा डिमांड होती है, जिसके चलते इनके लिए बाकी नंबरों से ज्यादा फीस जमा करनी पड़ सकती है। इनके लिए आपको दो लाख रुपये से पांच से सात लाख रुपये तक भुगतान करना पड़ सकता है। वहीं अगर आपको फैंसी में कम मंहगे नंबर चाहिए तो इनकी कीमत 6 हजार से 50 हजार रुपये तक हो सकती है। नंबर और उनकी फीस आप ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। हालांकि, अगर आपको ई-ऑक्शन में भाग लेना पड़ता है तो इसकी फीस और भी ज्यादा जा सकती है। इन फैंसी नंबरों की कीमत बड़े शहरों में जैसे मुंबई, हैदराबाद, पुणे, दिल्ली में और भी ज्यादा हो जाती है। पुणे आरटीओ ने तो साल 2023-24 में 50 करोड़ का मुनाफा सिर्फ VIP नंबर बेच कर कमाया है। 

Related Topic:#Utility News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap