सालों से टोल टैक्स देने के लिए टोल प्लाजा पर लंबी कतारें लगी होती थीं और लोग टोल प्लाजा पर बने काउंटर पर जाकर टोल जमा करते थे। इस प्रक्रिया में बहुत ज्यादा टाइम लग जाता था। इस समय को कम करने के लिए कुछ साल पहले फास्टैग (FASTag) की सुविधा शुरू की गई। इस सुविधा के जरिए महज कुछ ही सेकेंड्स में ही टोल टैक्स कट जाता है।मौजूदा समय में FASTag ना होने पर दोगुना टैक्ट देना पड़ता था लेकिन अब सरकार ने लोगों को बड़ी राहत देते हुए UPI से FASTag भुगतान करने पर अब दोगुना नहीं बल्कि 1.25 गुना टैक्स लगाने का निर्णय किया है।
इस नए बदलाव को लेकर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि इसका मकसद टोल कलेक्शन को और मजबूत करना, टोल वसूली में पारदर्शिता लाना और नेशनल हाईवे पर यात्रियों के लिए सफर को आसान बनाना है। मंत्रालय का कहना है कि इस नियम से डिजिटल पेमेंट को भी बढ़ावा मिलेगा। यह नया नियम 15 नवंबर से लागू होगा और UPI से पेमेंट करने वालों के लिए यह बड़ी राहत है।
यह भी पढ़ें-- अगर आपके पास नहीं है FASTag तो क्या होगा? जानिए हर जरूरी बात
कब चुकाना होगा दोगुना टैक्स?
आजकल ज्यादातर गाड़ियों पर FASTag लगा होता है लेकिन कई बार FASTag में रिचार्ज नहीं होता या फिर एक्टिव नहीं होता तो FASTag से टैक्स नहीं कटता और काउंटर पर जाकर कैश पेमेंट करनी होती है। ऐसे में आपको दोगुना टोल जमा करना पड़ता है। अब इस नियम में बदलाव कर UPI से पेमेंट करने पर गाड़ी पर लगने वाले टोल टैक्स के लिए लागू फीस का केवल 1.25 गुना ही देना होगा।
अगर किसी गाड़ी पर टोल टैक्स के रूप में 100 रुपये FASTag से देने पड़ते हैं तो बिना FASTag कैश पेमेंट करने पर दोगुना टैक्स यानी 100 की बजाय 200 रुपये का भुगतान करना पड़ता है। ऐसे में अगर आप UPI से पेमेंट करते हैं तो अब आपको सिर्फ 125 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। सरकार का कहना है कि यह डिजिटल पेमेंट को बढ़ाावा देने के लिए किया गया है।
फ्री में भी कर पाएंगे टोल पार?
नए नियम लागू होने के बाद अगर फास्टैग में बैलेंस नहीं है तो UPI से पेमेंट करने पर उसे सवा गुना टोल टैक्स देना होगा। वहीं, अगर टोल प्लाजा पार करते समय इलेक्ट्रॉनिक टोल सिस्टम में गड़बड़ी की वजह से पेमेंट नहीं होता है तो उस गाड़ी से कोई टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा और उसे फ्री में टोल पार करने दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें-- FASTag को लेकर मन में है कोई सवाल तो यहां पढ़ें जवाब
क्या है FASTag?
FASTag एक प्रीपेड टैग है जिसे आपकी गाड़ी की विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है और टोल प्लाजा पर लगे सेंसर इसे स्कैन करके आपके वॉलेट यानी बैंक खाते से डायरेक्ट कट जाते हैं। आज के समय में हर गाड़ी पर FASTag लगवाना बेहद जरूरी हो गया है। अगर आप फास्ट टैग नहीं लगवाते तो आपकी जेब पर इसका नकारात्मक असर पड़ सकता है। सरकार के अनुसार, देश में लगभग 98 प्रतिशत गाड़ियों पर FASTag लगा है।