logo

ट्रेंडिंग:

फेस्टिव सीजन में चाहिए कन्फर्म सीट? ऐसे करें ट्रेन का टिकट बुक

त्योहारों के दौरान ट्रेनों का टिकट बुक कराने के लिए भारतीय रेलवे अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI का इस्तेमाल कर रहा है। इस नई योजना के साथ अब आपको मिलेगी कन्फर्म ट्रेन की टिकट

confirm train ticket seat during festive season

फेस्टिवल सीजन में आपको ऐसे मिलेगी कन्फर्म सीट Image Credit: Pexels

दिवाली से लेकर छट के फेस्टिव सीजन में लास्ट मोमेंट में टिकट बुक करना और सीट कंफर्म मिलना बहुत मुश्किल टास्क होता है, लेकिन अगर आप कंफर्म टिकट पाना चाहते हैं तो IRCTC का तत्काल ऑटोमेशन एक्सटेंशन टूल आपकी मदद कर सकता है।

 

क्या करना होगा आपको?

इसके लिए सबसे पहले आपको एक्सटेंशन पर क्लिक करना होगा। फिर एक फॉर्म को भरें। इसके बाद अपने डेटा को सेव कर लें और फिर लोड कर दें। अब तत्काल बुकिंग विंडो खुलने के 20 सेकंड पहले कनेक्ट बटन पर क्लिक करें और कैप्चा भरें। आपकी जानकारी पहले से ही सेव है इसलिए आपको केवल पेमेंट करना होगा और आपका टिकट बुक हो जाएगा।

 

AI के जरिए भी कर सकते है टिकट बुक

भारतीय रेलवे ने आर्टिफिश्यल एजेंसी का इस्तेमाल करके ज्यादा से ज्यादा कन्फर्म टिकट उपलब्ध कराने के लिए बड़े कदम उठाए हैं। इसके अलावा, रेलवे ने अल्टरनेट ट्रेन अकोमोडेशन स्कीम में विक्लप योजना शुरू की है। इस योजना के जरिए यात्री एक साथ कई ट्रेनों का चयन कर सकती है। यात्री को उस ट्रेन में यात्रा करने का ऑप्शन मिलता है जहां सीट उपलब्ध है।

अगर आपको भी दिवाली या छठ पूजा के मौके पर घर जाना है और कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है तो आपको विकल्प टिकट रिजर्वेशन ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपको कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।

 

ध्यान रहें कि यात्रियों को रेलवे के नियमों और सुविधाओं की जानकारी होनी चाहिए ताकि टिकट खरीदते समय उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। जिन यात्रियों को आपात स्थिति में यात्रा करने की आवश्यकता है, वे तत्काल सुविधा का उपयोग करके यात्रा से एक दिन पहले भी टिकट बुक कर सकते हैं।

 

कैसे करें टिकट बुक?

  1. रेलवे ने वैकल्पिक ट्रेन सुविधा (ATAS) योजना का नाम विकल्प रखा है, जिसके तहत यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा कन्फर्म टिकट उपलब्ध कराने की कोशिश की जाती है। जब आप ऑनलाइन टिकट बुक करेंगे, तो आपको अपने आप विकल्प का सुझाव दिया जाएगा।
  2. अगर आपके चुने गए ट्रेन के लिए वेटिंग टिकट है, तो आपके पास उस रूट पर अन्य ट्रेनें चुनने का ऑप्शन मिल जाएगा। अगर यात्रा के दौरान किसी वैकल्पिक ट्रेन में सीट या कोच उपलब्ध है, तो आपको स्वचालित रूप से उस ट्रेन में सीट आवंटित कर दी जाएगी।
  3. आप अपनी बुक की गई टिकटों की हिस्ट्री में जाकर इस ऑप्शन की स्थिति की जांच कर सकते हैं।
  4. विकल्प प्रोग्राम के जरिए पैसेंजर 7 ट्रैनों का चयन कर सकता है जो बोर्डिंग स्टेशन से गंतव्य तक 30 मिनट से 72 घंटे के भीतर चलेंगी।

ध्यान देने वाली बात यह है कि इस विकल्प को चुनने का मतलब यह नहीं है कि आपको कन्फर्म टिकट जरूर मिलेगा। यह आपके द्वारा चुनी गई ट्रेनों में सीटों की उपलब्धता पर भी निर्भर करता है। इस विकल्प को चुनकर आप कन्फर्म टिकट पाने की अपनी संभावना बढ़ा सकते हैं। विकल्प कार्यक्रम यात्रियों को सुविधाजनक और आसान यात्रा प्रदान करने के लिए बनाया गया है।

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap