logo

ट्रेंडिंग:

नया वोटर आईडी कार्ड बनवाना चाहते हैं तो यहां जानिए पूरा प्रोसेस

अगर आप 18 साल के हो चुके हैं या फिर अभी हुए हैं लेकिन आपका वोटर आईडी कार्ड नहीं बना हुआ है तो आपको जल्द से जल्द नए वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई कर देना चाहिए। आइए जानते हैं कि वोटर आईडी कार्ड के लिए स्टेप बाय स्टेप कैसे अप्लाई करें।

If you want to get a new voter ID card then know the complete process

प्रतीकात्मक तस्वीर, (Photo Credit: Khabargaon)

देश में कभी लोकसभा चुनाव, कभी विधानसभा चुनाव तो कभी नगर निगम का चुनाव, देश में हर साल किसी न किसी राज्य में चुनाव होते रहते हैं। किसी भी चुनाव में वोट डालने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष की होनी चाहिए और इसके साथ ही वोटर लिस्ट में आपका नाम होना भी जरूरी होता है। अगर वोटर लिस्ट में आपका नाम नहीं है तो आप वोट नहीं डाल सकते हैं। वोटर लिस्ट में नाम दर्ज होने के बाद आपको एक वोटर कार्ड भी मिलता है जिसके जरिए आप चुनाव में वोट डालते हैं।

 

 भारत के नागरिक के तौर पर मतदान करना एक मौलिक अधिकार है। अगर आपकी उम्र  18 साल या उससे ज़्यादा है तो वोटर आईडी के लिए आवेदन करना ज़रूरी है जिससे आप वोट कर सकें। ऐसे में अगर आपको पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो आपको आपको तुरंत नए वोटर कार्ड के लिए अप्लाई कर देना चाहिए। आज हम आपको वोटर आईडी कार्ड अप्लाई करने का आसान तरीका बताते हैं, जिसे आप स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Voter ID कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें?

वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

 

▪️ जिसे वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन करना है, वह सबसे पहले चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर लॉग इन करे।

 

▪️ इसके बाद Electors के विकल्प पर क्लिक करें।

 

▪️ इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) पर अकाउंट है तो अपना मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉग-इन करें या फिर नया अकाउंट बनाने के लिए Sign-Up करें और फिर उसके बाद लॉग-इन करें।

 

▪️ इसके बाद Fill Form 6 पर क्लिक करें।

 

▪️ अपने राज्य, जिला और विधानसभा को चुनें और अपनी डिटेल्स जैसे- नाम, पिता/पति/पत्नी का नाम, घर का पूरा पता, आधार नंबर आदि सही-सही डालें।

 

▪️ पहचान और पते के प्रमाण के लिए सेल्फ अटेस्टेड आधार कार्ड की फोटो अपलोड करें।

 

▪️ कैप्चा कोड डालकर Preview & Submit पर क्लिक करें।

 

▪️ Submit पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर पॉप-अप में Yes पर क्लिक करें।

 

▪️ Yes पर क्लिक करते ही ऐप्लिकेशन फॉर्म जमा हो जाएगा।

कैसे होता है वेरिफिकेशन?

आवेदन फॉर्म जमा होने के बाद आपको एक नंबर मिलेगा। इस रेफरेंस नंबर को कहीं सेव कर लें, इस नंबर की मदद से ही आप बाद में अपने आवेदन फॉर्म का स्टेटस जान पाएंगे। इसके अलावा आप डाउनलोड एक्नॉलेजमेंट पर क्लिक कर एक्नॉलेजमेंट स्लिप भी डाउनलोड कर सकते हैं। 

 

बता दें कि ऐप्लिकेशन फॉर्म सब्मिट करने के बाद आपके ऐप्लिकेशन फॉर्म को अलग-अलग लेवल पर वेरिफाई किया जाएगा। वेरिफिकेशन पूरा होने के कुछ दिनों बाद आपको ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड जनरेट हो जाएगा और उसके कुछ दिनों बाद आपके पते पर वोटर आईडी कार्ड भेज दिया जाएगा।

Related Topic:#election commission

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap