logo

ट्रेंडिंग:

कार होगी महंगी, ये बैंक अकाउंट होंगे बंद, 1 जनवरी से हुए 10 बदलाव

साल का पहला दिन बड़े बदलावों के साथ शुरू हुआ है। देशभर में 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी आई है। इसके अलावा और भी कई बड़े बदलाव हुए हैं, जिनके बारे में जानते हैं।

gas cylinder

1 जनवरी से कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता हो गया है। (फाइल फोटो-PTI)

हर नया दिन अपने साथ कुछ न कुछ बदलाव लेकर आता। अब जब साल ही बदल गया है तो कई सारे अहम बदलाव हुए हैं, जिसका असर आम इंसान के रोजमर्रा के जीवन पर पड़ सकता है। नए साल पर कमर्शियल गैस सिलेंडर जहां सस्ता हो गया है तो वहीं इस साल कार खरीदना थोड़ा महंगा पड़ सकता है। ऐसे में जानते हैं कि 2025 अपने साथ क्या-क्या बदलाव लेकर आ रहा है?


1. कमर्शियल सिलेंडर सस्ताः आज से 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता हो गया है। दिल्ली में इसकी कीमत 14.50 रुपए घटकर 1,804 रुपये हो गई है। पहले ये 1,818.50 रुपये में मिल रहा था। कोलकाता में ये 16 रुपए घटकर 1,911 रुपये में मिल रहा है। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।


2. UPI से पेमेंट लिमिट बढ़ीः फीचर फोन के जरिए अब 10 हजार रुपए तक का पेमेंट किया जा सकता है। रिजर्व बैंक ने UPI 123 की लिमिट को 5,000 रुपए से बढ़ाकर 10,000 रुपए कर दिया है। UPI123Pay की मदद से यूजर्स फीचर फोन से UPI पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होती।


3. कार खरीदना हो सकता है महंगाः मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, किआ इंडिया और JSW MG मोटर इंडिया जैसी ऑटो कंपनियों ने कीमत बढ़ा दी है। मारुति सुजुकी की गाड़ियां 4%, महिंद्रा एंड महिंद्रा गाड़ियां 3% और किआ की कारें 2% महंगी हो गई हैं।


4. तीन तरह के बैंक अकाउंट बंदः रिजर्व बैंक ने 1 तारीख से तीन तरह के बैंक अकाउंट को बंद कर देने का फैसला लिया है। आज से डॉर्मेट अकाउंट, इनएक्टिव अकाउंट और जीरो बैलेंस अकाउंट को बंद कर दिया जाएगा।


5. अमेजन पासवर्ड के भी बदले नियमः अमेजन के प्राइम मेंबर्स अब अपना पासवर्ड ज्यादा से ज्यादा 5 यूजर्स से साझा कर सकते हैं। 2 टीवी में भी साइन इन हो सकेगा। अभी तक 10 डिवाइस में एक ही यूजर-पासवर्ड इस्तेमाल हो सकता था।


6. किसानों को बिना गारंटी लोन मिलेगाः रिजर्व बैंक ने किसानों को बिना गारंटी के मिलने वाले लोन की सीमा बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दी है। अब तक ये सीमा 1.60 लाख रुपये थी। 

7. पेंशनर्स को किसी भी बैंक से पेंशनः EPFO ने पेंशनर्स के लिए नए नियम लागू कर दिए हैं। अब पेंशनर्स अपनी पेंशन राशि देश के किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे और इसके लिए उन्हें किसी वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी।


8. F&O की एक्सपायरी बदलीः नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने चार F&O कॉन्ट्रैक्ट की मंथली एक्सपायरी रिवाइज की है। 1 जनवरी से ये कॉन्ट्रैक्ट आखिरी गुरुवार को एक्सपायर होंगे। अब तक महीने के आखिरी बुधवार को एक्सपायरी होती थी।


9. इन फोन पर वॉट्सऐप बंदः 1 जनवरी से Android 4.4 (किटकैट) और उसके पहले वाले वर्जन पर वॉट्सऐप काम नहीं करेगा। फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे मेटा के बाकी प्लेटफॉर्म भी इन स्मार्टफोन्स पर काम करना बंद कर देंगे।


10. हवाई सफर सस्ता होने की उम्मीदः ऑयल कंपनियों ने एयर ट्रैफिक फ्यूल (ATF) की कीमतों को कम कर दिया है। दिल्ली में ATF 1,401.37 रुपए सस्ता होकर 90,455.47 रुपए प्रति किलोलीटर (1000 लीटर) हो गया है। इससे हवाई सफर सस्ता होने की उम्मीद है।

Related Topic:#New Year 2025

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap