logo

LIC बीमा सखी योजना क्या है, कमीशन से योग्यता तक, समझिए सबकुछ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी LIC की बीमा सखी योजना लॉन्च करने वाले हैं। क्या है यह योजना, क्यों चर्चा में है, आइए समझते हैं।

LIC

महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए यह योजना लॉन्च की गई है। (क्रिएटिव इमेज)

लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) की नई स्कीम बीमा सखी योजना इन दिनों चर्चा में है। LIC बीमा सखी योजना महिलाओं की आर्थिक स्थिति को संवारने के मकसद से लाई गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस योजना को हरियाणा के पानीपत में ही लॉन्च करेंगे। यह योजना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में से एक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस योजना को हरियाणा के पानीपत से लॉन्च करने वाले हैं।


LIC बीमा शक्ति योजना केवल महिलाओं के लिए है। इस स्कीम के जरिए महिलाओं को 3 साल तक ट्रेनिंग मिलेगी और आर्थिक सहायता मिलेगी। उनका काम जीवन बीमा को लेकर लोगों को जागरूक करना होगा और । उन्हें आर्थिक तौर पर जागरूक करने के लिए घर-घर जाकर ट्रेनिंग देनी होगी।

ट्रेनिंग के बाद वे LIC एजेंट के तौर पर काम कर सकेंगी। ग्रेजुएट बीमा सखियों को विकास अधिकारी (DO) की भी जिम्मेदारी भी मिल सकती है। 

क्या है बीमा सखी बनने की योग्यता?
बीमा सखी बनने की न्यूनतन उम्र 18 साल है, वहीं अधिकतम उम्र 70 साल है। 18 साल के बाद किसी भी उम्र तक महिलाएं बीमा सखी बनने के लिए आवेदन दे सकती हैं।

योग्यता क्या होनी चाहिए?
अगर आप की उम्र 18 साल से ज्यादा है और आप 10वीं पास हैं तो इसके लिए आवेदन कर सकती हैं। 

पहले साल कितना मिलेगा कमीशन?
बीमा सखी योजना के तहत पहले साल 48000 रुपये का कमीशन मिलेगा।

क्या होगा वेतन?
बीमा सखियों को सरकार 7000 रुपये प्रति माह देगी। दूसरे साल से 6000 रुपये प्रति माह मिलेंगे। तीसरे साल से 5000 रुपये प्रति माह मिलेंगे। जब तीन साल बीत जाएंगे फिर आप LIC एजेंट के तौर पर काम कर सकेंगी। वेतन मिलने की शर्त यह है कि आपके लिए जो तय किए गए हैं, उन्हें 65 फीसदी तक आप पूरा कर सकें।

कौन आवेदन कर सकता है?
LIC बीमा सखी योजना के तहत वे लोग आवेदन नहीं कर सकते हैं जिनके रिश्तेदार एजेंट हों। रिश्तेदारों में पत्नी, बेटी, भाई, बहन और सास-ससुर भी हैं। बीमा सखी योजना के तहत रिटायर्ड कर्मचारी या मौजूदा कर्मचारी आवेदन नहीं कर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन?
बीमा सखी योजना के आवेदन के लिए ये दस्तावेज होने बेहद जरूरी हैं-
- आयु प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र 
- एजुकेशन सर्टिफिकेट
- पैन कार्ड और आधार कार्ड

Related Topic:#Narendra Modi

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap