हाई-वे पर जब भी आप गाड़ी लेकर जाते हैं तो आपको टोल प्लाजा पर टोल टैक्स देना होता है। सालों से टोल टैक्स देने के लिए टोल प्लाजा पर लंबी कतारें लगी होती थीं लेकिन अब यह सिस्टम काफी आसान हो गया है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने कुछ साल पहले फास्टैग (FASTag) की सुविधा शुरू कर दी है। इस सुविधा के जरिए महज कुछ ही सेकेंड्स में ही टोल टैक्स कट जाता है। अब इस व्यवस्था को और भी आसान किया जा रहा है लेकिन जिसके पास FASTag नहीं है उसको समस्या हो सकती है।
FASTag एक प्रीपेड टैग है जिसे आपकी गाड़ी की विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है और टोल प्लाजा पर लगे सेंसर इसे स्कैन करके आपके वॉलेट यानी बैंक खाते से डायरेक्ट कट जाते हैं। आज के समय में हर गाड़ी पर FASTag लगवाना बेहद जरूरी हो गया है। अगर आप फास्ट टैग नहीं लगवाते तो आपकी जेब पर इसका नकारात्मक असर पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें-- FASTag को लेकर मन में है कोई सवाल तो यहां पढ़ें जवाब
डबल टोल टैक्स देना होगा
टोल प्लाजा पर टोल टैक्स जमा करने के लिए लंबी लाइनें लग जाती थी, जिससे लोगों को बहुत ज्यादा दिक्कत होती थी। इसी को देखते हुए NHAI ने ऑनलाइन टोल टैक्स काटने के लिए FASTag की सुविधा शुरू कर दी। इसके शुरू होने से टोल प्लाजा पर लंबा जाम तो कम हुआ ही साथ में लोगों का समय और तेल भी बचा। NHAI ने FASTag को लेकर सख्त नियम बनाए हैं। अगर आपकी गाड़ी पर FASTag नहीं है तो नियमों के अनुसार, आपको डबल टैक्स का भुगतान करना होगा। इसके साथ ही आपको टोल टैक्स पर रुककर टैक्स भरना होगा।
डबल टोल टैक्स से कैसे बचें?
कुछ लोगों को FASTag के बारे में जानकारी नहीं होती जिस कारण वे FASTag नहीं लगवा पाते। इसके अलावा कई बार FASTag में रिचार्ज नहीं करने के कारण या फिर FASTag खराब होने के कारण इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। ऐसे में आपको नियमों के अनुसार, डबल टोल टैक्स चुकाना पड़ सकता है।
हालांकि इससे बचने के भी कुछ तरीके हैं। इन तरीकों से आप FASTag ना होने पर भी डबल टोल टैक्स से बच सकते हैं। जिन लोगों के पास FASTag नहीं है उनके लिए NHAI ने प्रीपेड टच एंड गो कार्ड शुरु किया है। इस कार्ड से आप डबल टोल टैक्स से बच सकते हैं। यह कोर्ड आप टोल प्लाजा से ही खरीद सकते हैं। यह कार्ड आपके किसी अन्य पेमेंट कार्ड के जैसा ही होता है। इस कार्ड में आप पहले रिचार्ज करवाते हैं। उसके बाद जब भी आप टोल प्लाजा से गुजरें तो इस कार्ड का इस्तेमाल करें। ऐसा करके बिना FASTag के भी आपको डबल टोल टैक्स नहीं देना होगा।
यह भी पढ़ें-- 3000 वाला FASTag पास यमुना एक्सप्रेसवे पर क्यों नहीं चलेगा? समझिए
FASTag होने पर भी लग सकता है डबल टैक्स
अगर आपके पास FASTag भी है और उसमें रिचार्ज भी है तो भी आपको डबल टोल टैक्स देना पड़ सकता है। NHAI के नियमों के अनुसार, अगर आपके पास FASTag है लेकिन आपने वह विंडस्क्रीन पर नहीं लगाया है तो आपको डबल टोल टैक्स देना पड़ सकता है। अगर आपके पास FASTag है तो उसे गाड़ी के अंदर ना रखें, उसे विंडस्क्रीन पर चिपका दें नहीं तो आपको भी डबल टैक्स देना पड़ सकता है।
अगर FASTag नहीं है तो प्रीपेड टच एंड गो कार्ड बनवा लें। अब तो सरकार ने FASTag पास भी शुरु कर दिया है। इस पास का इस्तेमाल करके भी आप अपना पैसा बचा सकते हैं। इसके अलावा आप अपना FASTag जरूर बनवा लें क्योंकि यह आपके पैसे के साथ-साथ समय भी बचाता है।