logo

EPF मेंबर्स के लिए गुड न्यूज, अब ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा

7 करोड़ पीएफ खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब आप डेबिट कार्ड की तरह एटीएम से अपना पीएफ का पैसा भी निकाल पाएंगे।

EPFO subscribers will be able to withdraw their Provident Fund (PF) through ATM

पीएफ खाताधारक, Image Credit: PEXLES

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के 7 करोड़ मेंबर्स को अगले साल की शुरुआत में बड़ा तोहफा मिलने वाला है। अब आप डेबिट कार्ड की तरह एटीएम से अपना पीएफ का पैसा भी निकाल पाएंगे। श्रम सचिव सुमिता डावरा ने बुधवार को यह बड़ी घोषणा की है।

 

श्रम सचिव ने कहा कि हम मेंबर्स द्वारा फाइल किये गये क्लेम्स को क्विकली सेटल कर रहे हैं और ईज ऑफ लिविंग को इंप्रूव करने के लिए प्रोसेस को आसान बना रहे हैं। अब एक क्लेम करने वाला लाभार्थी अपने क्लेम की रकम सीधे एटीएम से पा सकता है। इससे कम से कम मानवीय हस्तक्षेप होगा और प्रक्रिया आसान हो जाएगी।

 

नए साल में दिखेगा बड़ा बदलाव

डावरा ने कहा कि ईपीएफओ सदस्यों को अगले साल से देश के किसी भी एटीएम से पीएफ निकालने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि  जनवरी 2025 से आप बड़े सुधार देखेंगे, जब हमारे पास ईपीएफओ में आईटी 2.1 वर्जन होगा। श्रम सचिव ने कहा, 'हम प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए काम कर रहे हैं। दावेदार या लाभार्थी एटीएम तक अपनी आसानी से पहुंच बना सकेंगे।' उन्होंने समाचार एजेंसी ANI से कहा, 'सिस्टम पर काम हो रहा है और हर दो से तीन महीने में आपको महत्वपूर्ण सुधार दिखाई देंगे। मेरा मानना ​​है कि जनवरी 2025 तक इसमें बड़ी वृद्धि होगी।'

 

 

पीएफ पैसे निकालने का नियम क्या?

  1. कोई भी ईपीएफओ मेंबर जो आंशिक या पूर्ण रूप से पीएफ फंड निकालना चाहता है, वह नौकरी में रहते हुए ऐसा नहीं कर सकता।
  2. अगर आप कम से कम एक महीने तक बेरोजगार रहते हैं तो आप अपने पीएफ बैलेंस का 75% तक निकाल सकते हैं।
  3. आप दो महीने तक बेरोजगार रहने के बाद अपनी पूरी पीएफ राशि निकालने के पात्र हैं।
  4. ईपीएफओ के 7 करोड़ से अधिक एक्टिव योगदानकर्ता हैं।

मंत्रालय के पास और क्या प्लानिंग हैं?

  1. सरकार भविष्य निधि (PF) योगदान पर 12% की सीमा हटाने पर विचार कर रही है, जिससे कर्मचारी अपनी इच्छानुसार कंट्रीब्यूट कर सकेंगे।
  2. गिग वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा लाभ देने के प्रयास एडवांस स्टेज पर हैं। इसमें मेडिकल कवरेज, भविष्य निधि और विकलांगों के लिए वित्तीय सहायता जैसे लाभ शामिल करने के लिए एक योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
  3. केंद्र सरकार कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) योजना के लिए वेतन सीमा बढ़ा सकती है। सितंबर 2024 के बाद पहले संशोधन के बाद इसे 6,500 रुपये से बढ़ाकर 15,000 किया गया था।
Related Topic:#EPF

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap