कैसे टूटी BJP-शिवसेना की दोस्ती?
किस्सा
• Apr 18 2025
शेयर करें
Maharashtra Election 2024 का बिगुल बज चुका है. और इस बार Maha Vikas Aghadi और Mahayuti Aghadi आमने सामने हैं. और अभी भी Uddhav Thackeray और Devendra Fadnavis के बीच जंग जारी है. लेकिन Maharashtra Politics पर नज़र रखने वालों की नज़र अभी भी 2019 की BJP-Shiv Sena Split पर चली जाती है जब इन दोनों hindutva ideology रखने वाली पार्टियों में Maharashtra CM की कुर्सी को लेकर विवाद हो गया था.
जिसके बाद Devendra Fadnavis और Uddhav Thackeray के रिश्तों ने एक अलग टर्न ले लिया था. तो आज Kissa with Bhupinder में Khabargaon पर जानिए किस्सा भाजपा शिवसेना की टूट का. कैसे 25 साल एक साथ रहने के बाद Bal Thackeray Shiv Sena ने Narendra Modi की BJP से किनारा कर लिया था. लेकिन कहानी इतनी छोटी नहीं है. ये शुरू होती है Pramod Mahajan और Bal Thackeray की दोस्ती से.
फिर कैसे Raj Thackeray Vs Uddhav Thackeray विवाद ने Shiv Sena को दो फाड़ किया. कैसे 2014 Loksabha Elections के बाद 2014 Maharashtra Legislative Assembly election में BJP और Shivsena ने अलग अलग चुनाव लड़ा और कैसे ज़रूरत पड़ने पर NCP Supremo Sharad Pawar offered support to BJP. और 2019 तक की उन सब घटनाओं पर बात होगी जिससे भाजपा और शिवसेना में दो फाड़ कर दिया और Uddhav Thackeray इस अलगाव के बाद Congress - NCP के समर्थन से पहली बार Chief Minister of Maharashtra बने.

ट्रेंडिंग वीडियो
और देखें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap