भोपाल रियासत का इतिहास
किस्सा
• Jul 19 2025
शेयर करें
1723 में, भोपाल के नवाब की पगड़ी दोस्त मोहम्मद खान के सिर पर सजी थी। आज, वही पगड़ी बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान के सिर पर सजी है। 2011 में अपने पिता मंसूर अली खान पटौदी के निधन के बाद, सैफ ने यह प्रतीकात्मक पगड़ी पहनी थी। ऐसा लग रहा था जैसे भोपाल रियासत को एक नई रोशनी मिल गई हो। ऐसा माना जा रहा था कि सैफ अली खान पटौदी पैलेस, दर्जनों आलीशान महलों और हजारों एकड़ ज़मीन सहित लगभग 15,000 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक बन जाएँगे। हालाँकि, अब ऐसा नहीं लगता। केंद्र सरकार ने इस संपत्ति को "शत्रु संपत्ति" घोषित कर दिया है और मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने अब उस फैसले को बरकरार रखा है। सैफ अली खान और उनका परिवार अपनी 15,000 करोड़ रुपये की संपत्ति बचाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन फैसले उनके खिलाफ ही जा रहे हैं।
*किस्सा* के इस एपिसोड में हम बात करेंगे भोपाल रियासत की। हम इसके सदियों पुराने इतिहास का वर्णन करेंगे और बताएंगे कि कैसे इस रियासत के सूत्र सैफ अली खान से एक प्रेम विवाह के ज़रिए जुड़े। हम उस घटना का भी ज़िक्र करेंगे जिसके चलते हरियाणा स्थित पटौदी रियासत के नवाब 781 किलोमीटर दूर भोपाल में अरबों की संपत्ति के वारिस बन गए। इसके अलावा, हम इस बात पर भी चर्चा करेंगे कि कैसे देश के बंटवारे के चलते हज़ारों करोड़ की इस संपत्ति को शत्रु संपत्ति घोषित कर दिया गया। इसके अलावा, हम उस सालों पुरानी कानूनी लड़ाई पर भी गौर करेंगे जो सैफ अली खान और उनका परिवार इस 15,000 करोड़ की संपत्ति पर दावा करने के लिए लड़ रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए यह वीडियो जरूर देखें।

ट्रेंडिंग वीडियो
और देखें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap