पाकिस्तान को रसातल किसने पहुंचाया?
किस्सा
• Dec 15 2025
शेयर करें
मुहम्मद ज़िया उल हक ने पाकिस्तान को पतन की ओर कैसे धकेला? भूपिंदर सोनी के 'किस्सा' के इस एपिसोड में पाकिस्तान के उथल-पुथल भरे 1970 और 80 के दशक का विश्लेषण किया गया है, जिसमें राजनीतिक अराजकता, सैन्य शासन, इस्लामीकरण और ज़िया की नीतियों के दीर्घकालिक परिणामों को शामिल किया गया है। हम मुहम्मद ज़िया उल हक और ज़ुल्फ़िकार अली भुट्टो के जटिल संबंधों और उनके सत्ता संघर्ष ने पाकिस्तान के भविष्य को कैसे आकार दिया, इस पर भी नज़र डालते हैं।
इस एपिसोड में प्रभु दयाल की पुस्तक 'कराची हलवा' से कहानियाँ और किस्से शामिल हैं, जो पाकिस्तान की राजनीति, समाज और कूटनीति की दुर्लभ झलकियाँ पेश करते हैं। ज़िया उल हक ने उस दौर में पाकिस्तान के राजनीतिक परिदृश्य को कैसे नया रूप दिया और उसे कैसे बदतर बनाया, इस बारे में विस्तृत जानकारी के लिए पूरा एपिसोड देखें।

ट्रेंडिंग वीडियो
और देखें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap