सनस्क्रीन के दावे लैब में हो गए फेल? 20 में से 16 टेस्ट में फेल
वीडियो
• Sep 16 2025
शेयर करें
लंबे समय तक सीधी धूप में रहने से सनबर्न हो जाता है। सनबर्न से बचने के लिए हम सनस्क्रीन लगाते हैं। लेकिन क्या हो अगर सनस्क्रीन के दावे झूठे निकलें? आप सनस्क्रीन पर 500 से 1000 रुपये खर्च करते हैं, यह सोचकर कि यह आपकी त्वचा को यूवी किरणों से बचाएगा और सनबर्न से बचाएगा। लेकिन क्या हो अगर ये सारे दावे झूठे साबित हों? ऑस्ट्रेलिया में हुए एक अध्ययन में सस्ते से लेकर महंगे तक, 20 सनस्क्रीन का लैब में परीक्षण किया गया। नतीजों से पता चला कि 20 में से 16 सनस्क्रीन अपने दावों पर खरे नहीं उतरे। SPF 50+ सुरक्षा का दावा करने वाले कुछ सनस्क्रीन में केवल SPF 4 या 5 की क्षमता ही पाई गई। दूसरे शब्दों में, 50+ सुरक्षा का दावा करने के बावजूद, रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि वे केवल SPF 4 या 5 सुरक्षा ही दे सकते हैं। पूरी कहानी क्या है? कौन से सनस्क्रीन लैब टेस्ट में फेल हुए? रिपोर्ट में उनके बारे में क्या कहा गया? और यह हमारे लिए कितनी चिंताजनक बात है? आइए इस वीडियो में सब कुछ जानें।

ट्रेंडिंग वीडियो
और देखें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap