कहां अटैक करने से खत्म हो जाएगा पाक
वीडियो
• May 11 2025
शेयर करें
इस वीडियो में आपको पाकिस्तान के ऐसे 3 मेन आर्मी बेस कैंप के बारे में बताते हैं. जहां अगर अटैक किया गया. तो पाकिस्तान का पूरा डिफेंस सिस्टम ध्वस्त हो सकता है. पाकिस्तान के पास फाइट बैक करने का कोई रास्ता नहीं बचेगा. और चंद घंटो के अंदर पूरा पाकिस्तान घुटनों पर आ सकता है. 1971 की जंग के दौरान हुए नेवल ऑपरेशन को छोड़ दिए जाए तो आजतक भारत पाकिस्तान के बीच सीधी जंग दो ही मोर्चे पर लड़ी गई है. या तो जमीन पे. या आसमान पे. कारीगल के बाद अगर कोई डॉयरेक्ट अटैक हुआ है तो वो है 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक. 2019 में एयर स्ट्राइक और अब 2025 में ऑपरेशन सिंदूर. ये भी थल सेना और वायु सेना द्वारा ही किया गया है. दूसरे देशों की तरह ही पाकिस्तान में भी कई सारे आर्मी बेस मौजूद है. कमांड सेंटर्स हैं. न्यूक्लियर बेस मौजूद है. जहां वो अपने हथियार, मिसाइल, टैंक्स, फाइटर जेट्स को फैला कर रखता है. ठीक वैसे ही जैसा भारत करता है. लेकिन उसके 3 क्रिटिकल बेस हैं. अगर उन्हें टारगेट किया तो पाकिस्तान चंद घंटों में ही घुटनों पर हो सकता है. कौन-कौन से हैं ये बेस?

ट्रेंडिंग वीडियो
और देखें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap