मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई के सामने कौन-कौन सी चुनौती?
वीडियो
• May 20 2025
शेयर करें
1957 को जब डॉ भीमराव आंबेडकर का निधन हुआ. तब उनके सबसे महत्वपूर्ण अनुयायियों में से एक रामकृष्ण गवई ने बाबा साहेब कि विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए एक नई पार्टी बनाई। इसका नाम रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) रखा। ये पार्टी अमरावती के इलाके में खूब सक्रिय हुई और इलाके के दलितों और वंचितों को राजनीति मंच देने का काम करने लगी। रामकृष्ण, जिन्हें जल्द ही दादासाहेब के नाम से जाना जाने लगा, वो आने वाले सालों में अमरावती से लोकसभा सांसद बने। और फिर 2006 में केन्द्र सरकार ने उन्हें पहले बिहार, फिर सिक्कम और फिर केरल का राज्यपाल बनाकर भेजा। 60 और 70 के दशक में दादासाहेब का घर आंबेडकरवादियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से भरा होता था। घर पर सैनिकों को मुफ्त में खाना खिलाया जाता। इसी माहौल में बड़ा हो रहा था दादासाहेब का बेटा. भूषण. जो कि 24 नवंबर 1960 को जन्मा था. दादासाहेब की पत्नी भी एक आंबेडकरवादी कार्यकर्ता और स्कूल शिक्षिका थी. इन्ही मूल्यों में पला पढ़ा भूषण आगे चल कर एक नामी वकील बना. अच्छे काम को देखते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट में न्यायधीश के तौर पर नियुक्ति हुई. और आज देश के 52वें चीफ जस्टिस बन चुके हैं। जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई की उनके अब तक लड़े बड़े केस और सुनाए बड़े फैसलों कहानी। कैसे एक आंबेडकरवादी कार्यकर्ता का बेटा देश के सर्वोच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस बन जाते हैं। पूरी कहानी जानने के लिए वीडियो जरूर देखेें।
In 1957, when Dr. B.R. Ambedkar passed away, one of his most significant followers, Ramkrishna Gavai, founded a new party to carry forward Babasaheb’s ideology—the Republican Party of India (RPI). The party became highly active in the Amravati region, providing a political platform for Dalits and marginalized communities. Ramkrishna, soon popularly known as Dadasaheb, went on to become a Lok Sabha MP from Amravati. Later, in 2006, the central government appointed him as the Governor of Bihar, then Sikkim, and subsequently Kerala. During the 1960s and 1970s, Dadasaheb’s home was a hub for Ambedkarites and social activists, where soldiers were also provided free meals. In this environment, Dadasaheb’s son, Bhushan, born on November 24, 1960, grew up. His mother, an Ambedkarite activist and schoolteacher, instilled similar values in him. Bhushan went on to become a renowned lawyer, earning an appointment as a judge in the Bombay High Court. Today, he holds the position of the 52nd Chief Justice of India, making him the country’s first Buddhist and second Dalit Chief Justice.

ट्रेंडिंग वीडियो
और देखें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap