रवि सिहाग धोखे से बने IAS?
वीडियो
• Jun 02 2025
शेयर करें
रवि सिहाग — एक ऐसा नाम जो UPSC के हिंदी मीडियम एस्पिरेंट्स के लिए उम्मीद की किरण रहा है। तीन बार UPSC क्रैक करने वाले और आखिरकार AIR 18 के साथ IAS बनने वाले रवि की कहानी ने लाखों युवाओं को प्रेरित किया। लेकिन अब वही रवि सिहाग विवादों में हैं। क्या उन्होंने EWS (Economically Weaker Section) आरक्षण का गलत इस्तेमाल किया? क्या सरकारी जांच में सामने आए दस्तावेज़ उनके खिलाफ कुछ बड़ा इशारा कर रहे हैं? क्या यह एक सोचा-समझा तरीका था, जिससे उन्होंने तीसरी बार IAS बनने का सपना पूरा किया? इस वीडियो में जानिए: -रवि सिहाग की पूरी UPSC जर्नी -किन हालातों में उठे उन पर सवाल -क्या है वो EWS 'लूपहोल' जिसके जरिए आरक्षण का दुरुपयोग हो सकता है -कैसे ऐसे फ्रॉड से असली जरूरतमंदों का हक मारा जाता है -जांच का स्टेटस और रवि सिहाग की छवि पर इसका क्या असर पड़ेगा जानने के लिए पूरा वीडियो जरूर देखें।

ट्रेंडिंग वीडियो
और देखें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap