logo

ट्रेंडिंग:

भारत में कैसे पॉपुलर हो गए कॉन्सर्ट?

तस्वीर: इंडियन एक्सप्रेस/योगेश पाटिल

शेयर करें

कोल्ड प्ले, एड शीरिन, जस्टिन बीबर, दिलजीत दोसांझ के म्यूजिक कॉन्सर्ट में जाकर या डांस परर्फॉमेंस देखकर, खुद को इंटरटेन करने का दौर अब का नहीं है. हजारों सालों से ये परंपरा चली आ रही है. इंद्र की सभा में नृत्य करने वाली अप्सराएं हों. वैदिक काल में होने वाला रात्रि मेला हो. अकबर की सभा में परफॉर्म करने वाले तानसेन हों. या फिर अब गांव में होने वाली ऑक्रेस्ट्रा नाइट्स हो. बरात का लौंडा नाच या शादी में गाए जाने वाली गारी. नवधा रामायण, पांडवानी या ट्राइबल डांस. हम इंडियन्स हजारों सालों से अपनी लाइफस्टाइल में इंटरटेनमेंट लाने के लिए म्यूजिक का सहारा लेते आए हैं. साल 2024 के खत्म होते होते भारत के म्यूजिकल कॉन्सर्ट वर्ल्ड में एक बड़ा भूचाया आया. नवंबर, दिसंबर और जनवरी. इन तीन महीनों में भारतीयों ने म्यूजिक कॉन्सर्ट का टिकट खरीदने के लिए 700 से 900 करोड़ रुपए खर्च कर दिए. अनुमान है अगले तीन महीनों में हम 16 सौ से 2 हजार करोड़ रुपए खर्च करेंगे. कभी धान या गेंहूं के बदले गांव में होने वाली नौटंकी अब हजारों रुपए के ऑस्क्रेट्रा नाइट और करोड़ों रुपए के कॉन्सर्ट में बदल चुकी है. इस वीडियो में आपको भारत में तेजी से बढ़ती कॉन्सर्ट इकोनमी के बारे में बताते हैं.

Ad Banner

ट्रेंडिंग वीडियो


और देखें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap