कैसे बना अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड?
वीडियो
• Feb 28 2025
शेयर करें
26 फरवरी 2025 का दिन अफगानिस्तान के क्रिकेट इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा! आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ 8 रन से रोमांचक जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने इब्राहिम जादरान की 177 रन की शानदार पारी की बदौलत 325 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम पिछड़ गई और 317 रन पर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ अफगानिस्तान सेमीफाइनल की दौड़ में बना हुआ है। यह यात्रा 2025 में शुरू नहीं हुई थी - यह 1839 की है, जब ब्रिटिश सैनिकों ने काबुल में पहला रिकॉर्डेड क्रिकेट मैच खेला था। 1990 के दशक में इस खेल ने अफगान शरणार्थी शिविरों में लोकप्रियता हासिल की, जिसके परिणामस्वरूप 1995 में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की स्थापना हुई। अफगानिस्तान का उदय जारी रहा- 2001 में आईसीसी संबद्ध सदस्यता, 2010 में पहला टी20 विश्व कप, 2015 में पहला वनडे विश्व कप, 2017 में टेस्ट दर्जा, और 2023 विश्व कप में इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका पर यादगार जीत। अब 2025 में अफगानिस्तान ने एक बार फिर रचा इतिहास!

ट्रेंडिंग वीडियो
और देखें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap