क्या Paytm और Google Pay देंगे UPI on EMI की सुविधा?
वीडियो
• Oct 09 2025
शेयर करें
यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) भारत के डिजिटल भुगतान इकोसिस्टम की रीढ़ बन गया है—किराना भुगतान और कैफ़े बिल से लेकर उपयोगिता लेनदेन तक, हर चीज़ को संचालित कर रहा है। हालाँकि, स्मार्टफ़ोन, आभूषण और यात्रा बुकिंग जैसी उच्च-मूल्य की खरीदारी के लिए, UPI में अभी तक किश्तों में भुगतान की सुविधा का अभाव रहा है। यह बदलाव जल्द ही आने वाला है। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI), कीवी, पेटीएम और नवी जैसी प्रमुख वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनियों के साथ मिलकर "UPI पर EMI" शुरू कर रहा है, जो उपयोगकर्ताओं को अपने UPI ऐप के माध्यम से सीधे बड़ी खरीदारी को सुविधाजनक मासिक किश्तों में बदलने की सुविधा देता है। इस पहल से डिजिटल क्रेडिट अपनाने में तेज़ी आने, उच्च-मूल्य वाले डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा मिलने और पूरी तरह से कैशलेस अर्थव्यवस्था की ओर भारत के संक्रमण को और मज़बूत करने की उम्मीद है। इस वीडियो में, हम UPI पर EMI कैसे काम करती है, इसके प्रमुख लाभ, इसमें भाग लेने वाले बैंकों और उपभोक्ताओं व व्यवसायों के लिए इस नवाचार के महत्व पर विस्तार से चर्चा करेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो
और देखें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap