पृथ्वी शॉ करियर खतरे में क्यों?
वीडियो
• Nov 01 2025
शेयर करें
पुणे के एमसीए स्टेडियम में महाराष्ट्र और मुंबई के बीच हुए एक गरमागरम अभ्यास मैच में, पृथ्वी शॉ ने 181 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन उनके आउट होने से अफरा-तफरी मच गई! बाउंड्री पर इरफ़ान उमर द्वारा कैच आउट होने के बाद, गेंदबाज़ मुशीर खान द्वारा "थैंक यू" कहने पर शॉ अपना आपा खो बैठे। इसके बाद क्या हुआ? शॉ ने धमकी भरे अंदाज़ में अपना बल्ला लहराया, मुशीर का कॉलर पकड़ने की कोशिश की, और ड्रेसिंग रूम जाते हुए सिद्धेश लाड से भी उनकी तीखी बहस हुई। अंपायरों और टीम के साथियों को बीच-बचाव कर मामला शांत कराना पड़ा। इस झड़प के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, लेकिन एमसीए या महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक शिकायत नहीं की गई है। लेकिन यह पहली बार नहीं है जब पृथ्वी शॉ गलत वजहों से सुर्खियों में आए हों। एक किशोर प्रतिभा के रूप में उनकी तीव्र उन्नति से - 14 वर्ष की आयु में 546 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर के हैरिस शील्ड रिकॉर्ड को तोड़ना, भारत की अंडर-19 टीम की कप्तानी करते हुए विश्व कप में जीत हासिल करना, और टेस्ट डेब्यू शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बनना - से लेकर उनके चौंकाने वाले पतन तक: डोपिंग प्रतिबंध, चोटों का नाटक करना, मैदान के बाहर के घोटाले, और प्रभावशाली व्यक्ति सपना गिल के साथ कुख्यात पब विवाद। अधिक जानकारी के लिए यह वीडियो जरूर देखें।

ट्रेंडिंग वीडियो
और देखें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap