logo

ट्रेंडिंग:

रणजी ट्रॉफी में भी फेल हुए रोहित शर्मा

तस्वीर: इंडियन एक्सप्रेस/योगेश पाटिल

शेयर करें

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में भारत मे ज़बरदस्त जीत हासिल की है. 12.5 ओवर में इंडिया ने 133 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया था. संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने इंग्लैंड के गेंदबाज़ों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 20 गेंदों पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. फिर हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा की जोड़ी ने मैच खत्म किया. इससे पहले अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और रवि विश्नोई ने मिलकर ज़बरदस्त गेंदबाज़ी की. इंग्लैंड की ओर से सिर्फ कप्तान बटलर ही टिक सके, बाकि बल्लेबाज़ ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके. उधर दूसरी ओर रोहित शर्मा का रेड बॉल से स्ट्रगल अब भी जारी है. वो रणजी क्रिकेट के दूसरे राउंड में जम्मू—श्मीर के खिलाफ खेलने उतरे थे. मगर सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए. उनके साथ ओपनिंग करने उतरे यशस्वी जायसवाल भी महज़ 4 रन बना सके. इसके अलावा शुभमन गिल भी पंजाब के कप्तान के तौर पर सिर्फ 4 रन ही बना सके. इन सभी बातों को लेकर खबरगांव के इस वीडियो में विस्तार से चर्चा सुन सकते हैं...

Ad Banner

ट्रेंडिंग वीडियो


और देखें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap