क्यों CJI नहीं बन पाए संजीव खन्ना के चाचा?
वीडियो
• Nov 11 2024
शेयर करें
सुप्रीम कोर्ट के एक जज जिन्हें वरिष्ठता के क्रम में देश का अगला चीफ जस्टिस बनना था, लेकिन आपालकाल के दौरान इंदिरा गांधी सरकार की मुखालफत करने की वजह से उन्हें दरकिनार कर उनके जूनियर जज को देश का चीफ जस्टिस बना दिया गया।
ये पहली बार हुआ था जब सरकार ने किसी सीनियर जज को सीजेआई ना बनाकर उसके जूनियर को चीफ जस्टिस बना दिया। लेकिन यह कहानी उस जज की नहीं है, यह कहानी है उसके भतीजे की जो 32 जजों से आगे निकलकर सुप्रीम कोर्ट में जज बना और अब देश का चीफ जस्टिस बन गया है।
हम बात कर रहे हैं चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना की, जिनके चाचा हंसराज खन्ना इंदिरा गांधी सरकार के खिलाख दिए एक फैसले की वजह से चीफ जस्टिस बनते-बनते चह गए थे। आगे की कहानी आप इस वीडियो में देख सकते हैं...

ट्रेंडिंग वीडियो
और देखें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap