logo

ट्रेंडिंग:

FIFA वर्ल्ड कप में ट्रंप की एंट्री से घमासान

तस्वीर: इंडियन एक्सप्रेस/योगेश पाटिल

शेयर करें

ऐतिहासिक 2026 FIFA वर्ल्ड कप (48 टीमें, USA, कनाडा और मैक्सिको में होस्ट की गईं) शुरू होने से महीनों पहले ही विवादों में घिर गया है: ईरान ने 5 दिसंबर, 2025 को वाशिंगटन D.C. में होने वाले फ़ाइनल ड्रॉ का पूरी तरह से बॉयकॉट करने का ऐलान किया है। ऐसा इसलिए है क्योंकि यूनाइटेड स्टेट्स ने अपने ज़्यादातर डेलीगेशन को वीज़ा देने से मना कर दिया है, जिसमें ईरानी FA प्रेसिडेंट और FIFA/AFC वाइस-प्रेसिडेंट मेहदी ताज भी शामिल हैं, और हेड कोच आमिर घालेनोई समेत सिर्फ़ चार सदस्यों को एंट्री की मंज़ूरी दी है। तेहरान इसे पूरी तरह से राजनीतिक कदम बताता है जो दशकों पुरानी दुश्मनी से जुड़ा है—1953 के CIA-समर्थित तख्तापलट और 1979 की इस्लामिक क्रांति से लेकर ट्रंप के न्यूक्लियर डील से हटने और नए ट्रैवल बैन तक—जबकि FIFA का आसान वीज़ा प्रोसेसिंग का भरोसा खोखला लगता है क्योंकि ड्रॉ ईरान के बिना हो रहा है, जिससे ग्रुप सीडिंग, टूर्नामेंट बैलेंस और यहाँ तक कि ईरान के पूरे पार्टिसिपेशन पर भी असर पड़ सकता है। एक बार फिर, यह खूबसूरत खेल USA-ईरान के बीच कभी न खत्म होने वाले जियोपॉलिटिकल टकराव में कोलेटरल डैमेज बन जाता है।

Ad Banner

ट्रेंडिंग वीडियो


और देखें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap