logo

ट्रेंडिंग:

25 साल पहले ITC होटल में थे चौकीदार, बेटे ने वहीं ले जाकर कराया डिनर

एक बेटे ने अपने पिता के साथ साझा किए एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर कई लोगों का दिल जीत है। आइए जानते हैं क्या है इस पोस्ट के पीछे की कहानी।

Image of viral father son

(@desiastronomer/X)

एक बेटे ने अपने माता-पिता के साथ बिताए यादगार लम्हे ने सोशल मीडिया पर भी लोगों के दिलों को छू गया। हाल ही में एक बेटे ने अपने पिता को उस जगह पर ले जाकर डिनर कराया, जहां वे 25 साल पहले 1995 से 2000 तक दरबान के तौर में काम करते थे। यह खास मौका उनके लिए खुशियों से भरा था।

 

बेटे ने इस खास पल की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की और तस्वीर के साथ लिखा, 'मेरे पिता 1995 से 2000 तक नई दिल्ली के ITC में चौकीदार थे। आज मुझे उन्हें उसी जगह डिनर पर ले जाने का मौका मिला।' इस तस्वीर में पिता, मां और बेटा साथ बैठकर डिनर कर रहे हैं।

 

 

इस कहानी ने सोशल मीडिया पर लोगों के दिलों को छू लिया और तेजी से वायरल हो गया। कई लोगों ने इस पोस्ट पर भावुक कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा, 'माता-पिता हमारे लिए सब कुछ त्याग करते हैं। उनकी मेहनत और बलिदान का कर्ज हम सिर्फ प्यार और देखभाल से चुका सकते हैं। मैंने भगवान को नहीं देखा, लेकिन मैंने अपने माता-पिता में भगवान को देखा है।'

 

दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह आपकी उपलब्धि का जश्न मनाने और इन खास पलों को संजोने का बेहतरीन तरीका है। अपने माता-पिता का हमेशा ख्याल रखें।'

 

 

एक और कमेंट में लिखा कि 'यह कहानी मुझे फिल्म 'दीवार' की याद दिलाती है। आपने अपने पिता के काम का सम्मान करने के लिए जो किया है, वह प्रेरणादायक है। उन्होंने आप पर गर्व किया होगा। आपने नई पीढ़ी के लिए एक शानदार उदाहरण पेश किया है।’

Related Topic:#Viral News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap