इंटरनेट पर आए दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई ट्रेंड वायरल होता रहता है। कुछ दिनों पहले Ghibli ट्रेंड काफी वायरल हुआ था। अब गूगल जेमिनी से बनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। सोशल मीडिया पर रॉयल लुक से लेकर 90 के दशक का साड़ी लुक ट्रेंड कर रहा है।
गूगल जेमिनी पर फोटो के बाद अब रियलिस्टिक वीडियो का ट्रेंड भी खूब वायरल हो रहा है। इस ट्रेंड में आप अपना वीडियो खुद बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?
यह भी पढ़ें- गूगल Gemini से कैसे बनाएं स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जैसी तस्वीर?
जेमिनी पर बनाए AI वीडियो
इसके लिए आपको गूगल जैमिनी के पैनल पर अपनी एक फोटो अप्लोड कर देनी है। इसके बाद आपको प्रॉम्प्ट चिपका देना है और आपकी ट्रेंडिंग फोटो रेडी हो गई है। इसके बाद आपको पिक्स वर्स ऐप में अपनी ट्रेंडिंग फोटो अप्लोड कर देना और फिर उसमें वीडियो प्रॉम्प्ट पेस्ट कर देना है। इस तरह से आप अपना ट्रेंडिंग वीडियो बना सकते हैं।
यहां देखें प्रॉम्प्ट
A hyper-realistic cinematic scene featuring the uploaded person carefully painting his own figurine at a desk and make direct eye contact with camera . The figurine is standing on a transparent acrylic display base, but its size is larger than usual, making it appear more prominent and almost half the height of the real person. Both the person and the figurine wear the exact same outfit, matching in details. Around the desk, realistic painting tools, brushes, and hobby items are scattered, creating a creative workshop atmosphere. The figurine must look ultra-realistic with lifelike human skin tone, natural facial details, and premium PVC texture. Realistic indoor background, cinematic studio lighting, and sharp details.
सोशल मीडिया पर छाया हुआ रेट्रो साड़ी लुक
(double tap for copy) convert 4k hd realistic, a stunning portrait of a young Indian man with I, dark, wavy hair he is wearing a translucent elegant black kur ta he is looking slightly to his right with a soft serene expression.i want same face as I uploaded on alternation 100 percent same, the background is a plain warm-toned wall illuminated by a warm light source from the right creating a distinct, soft edged shadow of his profile and hair on the wall behind him, the overall mood is retro and artistic
यह भी पढ़ें- Google Gemini से लड़के कैसे बनाएं रॉयल लुक? टिप्स नोट कीजिए
आप जेमिनी पर अपने हिसाब से भी प्रॉम्प्ट देकर फोटो को तैयार कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर लोग अपने पार्टनर के साथ भी तरह -तरह की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।