बिक्रम विधानसभा सीट पटना जिले में आती हैयह सीट पटना की दोनों लोकसभा सीटों में से एक पाटलिपुत्र का हिस्सा हैबिक्रम सीट के अलावा पाटलीपुत्र में दानापुर, मनेर, फुलवारी, मसौढ़ी और पालीगंज विधानसभाएं आती हैंबिक्रम, पटना जिले का एक प्रखंड हैइसकी पटना से दूरी लगभग 36 किलोमीटर है, जबकि भोजपुर जिला यहां से 46 किलोमीटर दूर हैयहां की संत्सकृति की बात की जाए तो बिक्रम में प्रमुख तौर से मगही और भोजपुरी भाषाएं बोली जाती हैंइसके साथ ही यहां हिंदी भी बड़ी मात्रा में बोली जाती है

 

बिक्रम विधानसभा क्षेत्र में आने वाली जमीन समतल हैयहां के लोग कृषि पर निर्भर हैं, जबकि लाखों लोग रोजगार के लिए अन्य शहरों में पलायन कर चुके हैंयहां से सोन नदी होकर बहती है, जिसे यहां की मिट्टी उपजाऊ हैहालांकि, बिक्रम में मूलभूत सुविधाओं की आज भी कमी हैयहां के लोग मूलभूत सुविधाओं के साथ ही उच्च शिक्षा के लिए ढांचे की मांग करते रहे हैं

 

यह भी पढ़ें: पवन सिंह बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे? खुद ही बता दिया

सामाजिक समीकरण

राजनीतिक लिहाज से बिक्रम विधानसभा सीट साल 2000 के बाद से बीजेपी, कांग्रेस और एलजेपी के हिस्से में आती रही हैयहां कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया का भी अच्छा-खासा प्रभाव हैविधानसभा के इतिहास में सीपीआई ने बिक्रम से चार बार (1980 से 1995) चुनाव जीता हैकांग्रेस 6 बार चुनाव जीती है, जबकि तीन बार बीजेपी का विधायक रहा हैइसके अलावा भारतीय क्रांति दल, जनता पार्टी और एलजेपी ने एक-एक बार चुनाव जीता है

 

बिक्रम विधानसभा के सामाजिक समीकरण कर बात करें तो यहां अनुसूचित जाति के मतदाताओं की संख्या 20.51 फीसदी, राजपूत 13 फीसदी और मुस्लिम मतदाता 5 फीसदी से ज्यादा हैंयहां लगभग 12 फीसदी मतदाता शहरी हैं

2020 में क्या हुआ था?

बिक्रम विधानसभा सीट पर 2020 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थीनिर्दलीय उम्मीदवार अनिल कुमार दूसरे नंबर पर रहे थेवहीं, बीजेपी तीसरे पायदान पर रही थीअनिल कुमार 2010 और 2005 के चुनाव में बीजेपी के टिकट पर बिक्रम से दो बार विधायक रह चुके हैं। 2020 में कांग्रेस से सिद्धार्थ सौरव ने अनिल कुमार को बड़े वोटों के मार्जिन से हराया थाहार का अंतर 35,460 वोटों का थाकांग्रेस के सिद्धार्थ सौरव ने 47.71 फीसदी वोट पाते हुए 86,177 वोट हासिल किया था, जबकि अनिल कुमार को 50,717 वोट मिलेबीजेपी के उम्मीदवार अतुल कुमार को महज 14,439 वोट पाकर संतोष करना पड़ा था

 

यह भी पढ़ें: दानापुर विधानसभा: बेल पर बाहर आए रित लाल राय NDA को फिर फेल करेंगे?

 

वहीं, इस सीट पर एक और निर्दलीय उम्मीदवार नागेंद्र कुमार को शानदार 11,223 वोट मिले थेबीएसपी प्रत्याशी अरुण कुमार को 3,363 वोट मिले थे

विधायक का परिचय

बिक्रम के वर्तमान विधायक सिद्धार्थ सौरव युवा हैंउनकी उम्र 39 साल हैवह बिक्रम से 2020 में कांग्रेस के टिकट पर लगातार दूसरी बार विधायक बनकर बिहार विधानसभा में दाखिल हुए थेहालांकि, सिद्धार्थ 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए थेइस बाद उम्मीद जताई जा रही है कि वह बीजेपी के टिकट पर बिक्रम से चुनाव लड़ सकते हैंसिद्धार्थ सौरव पटना जिले के बिहटा के रहने वाले हैं

 

सिद्धार्थ सौरव की पढ़ाई की बात करें तो वह 12वीं पास हैं, जो उन्होंने 1999 में उतीर्ण की थीवहीं, 2020 के उनके चुनावी हलफनामों के मुताबिक, उनकी आय का मुख्य स्रोत विधायकी रूप में उनका वेतन, कृषि और फैमिली बिजनेस हैपिछले हलफनामों के मुताबिक उनके पास 3.58 करोड़ रुपये की संपत्ति है

विधानसभा सीट का इतिहास

बिक्रम विधानसभा सीट पर सबसे पहली बात साल 1957 में चुनाव हुए थेइसके पहले चुनाव में कांग्रेस की मनोरमा देवी बिक्रम की पहली विधायक चुनी गई थींइस पर अभी तक कुल 16 चुनाव हुए हैंआना वाला चुनाव 17वां होगाविधानसभा में नौबतपुर और बिक्रम सामुदायिक विकास खंड हैंबिक्रम विधानसभा सीट पाटलीपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है

 

1957- मनोरमा देवी

1962- मनोरमा देवी

1967- महाबीर गोप

1969- खदेरन सिंह

1972- खदेरन सिंह

1977- कैलाशपति मिश्रा

1980- रामनाथ यादव

1985- रामनाथ यादव

1990- रामनाथ यादव

1995- रामनाथ यादव

2000- राम जनम शर्मा

2005- अनिल कुमार

2005- अनिल कुमार

2010- अनिल कुमार

2015- सिद्धार्थ सौरव

2020- सिद्धार्थ सौरव