बिहार विधानसभा चुनावों के हलचल के बीच भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने शनिवार को ऐलान किया कि वह विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। इससे पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह बीजेपी से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। पवन सिंह ने 30 सितंबर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद अपनी सियासी चाल जनता के सामने साफ कर दी थीं।
पवन सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से स्पष्ट किया है कि वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।
यह भी पढ़ें: NDA में सीट बंटवारा पर डील हो गई? उपेंद्र कुशवाहा ने दिखाए तेवर
'पार्टी का सच्चा सिपाही हूं'
उन्होंने एक्स पर लिखा, 'मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज से बताना चाहता हूं कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और नाहीं मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है। मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा।'
प्रशांत किशोर से मिलीं थी पवन की पत्नी
बता दें कि पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह एक दिन पहले जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर से मिलीं थी। किशोर से मुलाकात के बाद यह चर्चा होने लगी थी कि ज्योति जन सुराज के टिकट पर बिहार में विधानसभा चुनाव लडे़ंगी। पत्नी ज्योति के इस कदम के एक दिन बार ही पवन ने ऐलान कर दिया कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे बल्कि अपनी पार्टी बीजेपी के लिए जमीन पर काम करेंगे।
यह भी पढ़ें: प्रशांत किशोर से मिलीं पवन सिंह की पत्नी, किस बात को लेकर हुई चर्चा?
इस बीच पवन का अपनी पत्नी ज्योति के साथ चल रहा विवाद लगातार गहराता जा रहा है। उनका यह निजी और कानूनी टकराव पिछले काफी समय से मीडिया और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। पत्नी ने पवन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।