'बिग बॉस 19' को ऑनएयर हुए 5 हफ्ते से ज्यादा का समय बीत चुका है। शो में 16 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था लेकिन इन सबमें सबसे ज्यादा चर्चा तान्या मित्तल की होती हैं। तान्या अपने बयानों को लेकर शुरुआती से ही चर्चा में रही हैं। 

 

तान्या घर में अक्सर अपनी अमीरी का जिक्र करती हैं। इस वजह से उन्हें काफी ट्रोल भी किया है। इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में एक तरफ जहां घरवालों ने तान्या को टारगेट किया तो दूसरी तरफ सलमान खान ने उनकी तारीफ की।

 

यह भी पढ़ें- 'कांतारा: चैप्टर 1' में छाईं रुक्मिणी वसंत, कौन हैं यह अभिनेत्री?

 

मालती ने तान्या को किया टारगेट

शो में दूसरी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर की एंट्री हुई है। मालती ने आते ही तान्या मित्तल की पोल खोल दी है। मेकर्स ने शो का नया प्रोमो शेयर किया है। वीडियो में तान्या मालती से पूछती हैं, 'मैं बाहर अच्छी लग रही हूं कि नहीं।' मालती कहती हैं, 'आप हमेशा हसीन साड़ी में दिख रही हैं लेकिन तुम्हारे पुराने वीडियो भी वायरल हो रहे हैं।' तान्या कहती हैं, 'मतलब मेरी हर चीज पर रिसर्च हो रही हैं।' मालती आगे कहती हैं, 'अगर तुम जो कह रही हूं और वह सच नहीं है पास्ट में तो वह सब बाहर आ रहा है।' तान्या कहती हैं, 'पर यह जो बकलावा और बाकी चीजें हैं यह सब तो मैं नॉर्मल ही करती हो।' मालती कहतीं, 'हम भी करते हैं लेकिन हम नहीं बोलते हैं।'

 

  

मालती आगे कहती हैं, 'उदाहरण के लिए तून हमेशा कहा है कि साड़ी पहनकर ये सब किया लेकिन लोग देख रहे हैं तूने मिनी स्कर्ट पहनी है। तुमने जो कहानियां बताई है कि मैंने बहुत स्ट्रगल किया लेकिन जब तुम घर से बाहर नहीं निकली तो तुमने स्ट्रगल कैसे किए?' तान्या ने आगे कहा, 'मतलब मेरा छोटा भाई जो है उसनें मुझे बहुत सपोर्ट किया। मेरे लिए चीजें करता था।' इस पर मालती कहती हैं, 'इसमें स्ट्रगल क्या हुआ?' तान्या कहती हैं, 'मैं चुप हो जाऊंगी। अब कुछ नहीं बोलूंगी।' इस पर मालती कहती हैं, 'चुप होती कहां हो तुम?'

 

यह भी पढ़ें- 'विश से तो आपका पुराना नाता है', सलमान ने एल्विश यादव का उड़ाया मजाक

फरहाना और तान्या में हुआ झगड़ा

घर में तान्या और फरहाना के बीच में झगड़ा होता है। फरहाना कहती हैं, 'कुछ लोगों को आदत होती हैं जिंदगी भर जताने की।' इस पर तान्या कहती हैं, 'मैंने तुम्हें नहीं कहा कि तुम ऐहसान फरामोस हो। इसके बाद दोनों के बीच में बहुत झगड़ा होता है।'

 

वायरल हुए तान्या के वीडयो

 

सोशल मीडिया पर तान्या के वीडियो वायरल हो रहे हैं। वीडियो में घरवाले उन्हें टारगेट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। शो पर जो भी गेस्ट आ रहे हैं वह भी तान्या की बात कर रहे हैं। तान्या शो में लोगों को इंटररेस्टिंग लग रही हैं। सलमान भी कह चुके हैं कि घर में दो लड़कियां हैं जिन्होंने झगड़ों में गाली नहीं दी है।