'बिग बॉस 19' में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला था। शो में माहौल को हल्का करने के लिए वीकेंड का वार पर एल्विश यादव पहुंचे थे। एल्विश शो पर अपना अपकमिंग शो के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। शो पर सलमान ने एल्विश पर सांपों के मामले में चुटकी ली।
सलमान ने कहा, 'शो पर स्वागत है एल्विश यादव का। एक दम से सिस्टम हैंग कर देना।' इसके जवाब में एल्विश ने कहा, 'घरवालों के अंदर जो विश है उसका इलाज लेकर आया हूं।' सलमान ने आगे कहा, 'विश से तो आपका पुराना नाता।' एल्विश ने आगे कहा, 'काफी।' फिर सलमान ने कहा, 'मैं नहीं जानता कि आपके पास इसका एंटीडोट है।'
यह भी पढ़े- BB 19 में क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती ने ली एंट्री, कौन हैं वह?
सलमान ने एल्विश पर ली चुटकी
एल्विश ने कंटेस्टेंट के साथ 'पॉयजन एंड एंटीडोट' गेम खेला। एल्विश ने कहा, 'प्रणीत भाई को लगता है मेरे अंदर बहुत विश है। आप लोगों को बताना है किसके अंदर का विश आप निकालना चाहते हो।' गेम में कॉन्टेस्टेंटस ने एक दूसरे के प्रति अपनी भड़ास निकाली। जीशान कादरी ने कुनिका सदानंद को एंटीडोट दिया और कहा, '100 में से 95 मुद्दे कुनिका जी के हैं।' अमाल मलिक ने अशनूर कौर को एंटीडोट दिया और कहा कि वह ग्रुप की लीडर हैं। इसके बाद एल्विश कहते हैं, 'इसके तो कितना भी एंटीडोट दे दो, खत्म ना होना जहर।'
दरअसल एल्विश यादव पर सांपों का जहर बेचने का आरोप है। हालांकि यूट्यूबर का कहना है कि वह निर्दोष है। यह मामला अभी कोर्ट में है।
यह भी पढ़ें- 22 साल बाद अरबाज दूसरी बार बने पिता, पत्नी शूरा ने दिया बेटी को जन्म
शो में हुईं मालती चाहर की एंट्री
बिग बॉस में इस हफ्ते क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर की बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री हुई हैं। उनसे पहले शहनाज गिल के भाई शबाज ने पहले वाइल्ड कार्ड के रूप में एंट्री ली। मालती शो में किस तरह का गेम खेलती हैं। इसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस हफ्ते नॉमिनेटेड सदस्यों में से कोई भी घर से बेघर नहीं हुआ। सलमान ने डराने के लिए जीशान और नीलम को मुख्य द्वार तक भेजा था लेकिन वह सिर्फ मजाक था।