टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो बिग बॉस 19 दर्शकों को जमकर एंटरटेन कर रहा है। इस हफ्ते का वीकेंड का वार काफी धमाकेदार रहा। शो के होस्ट सलमान खान ने घर में एक तरफ जहां अमाल मलिक को सपोर्ट किया तो दूसरी तरफ कुनिका सदानंद, अभिषेक बजाज, नेहल की क्लास लगाई। शो को और मजेदार बनाने के लिए दूसरे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री होने वाली हैं।
मेकर्स ने हाल ही में प्रोमो शेयर किया है। शो में दूसरी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट दीपक चाहर की बहन मालती चाहर आने वाली हैं। मेकर्स ने शो का प्रोमो शेयर किया है लेकिन एक संस्पेस के साथ। प्रोमो में सलमान दर्शकों को दीपक से मिलवाते हैं। उनकी एंट्री ऐसे होती है जैसे वह खुद शो में आने वाले हैं लेकिन उनकी बहन शो में एंट्री लेंगी। ऐसे में फैंस जानने के लिए उत्सुक है कि मालती कौन हैं?
यह भी पढ़ें- 22 साल बाद अरबाज दूसरी बार बने पिता, पत्नी शूरा ने दिया बेटी को जन्म
मालती चाहर बनीं दूसरी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट
मालती पेशे से ऐक्ट्रेस और फिल्म निर्देशक हैं। मालती ने साल 2009 में Miss India Earth का टाइटल जीता था। इसके बाद साल 2014 में वह फेमिना मिस इंडिया की फाइनेलिस्ट थीं। मॉडलिंग के अलावा मालती ने शॉर्ट फिल्म 'मैनिक्योर' (2017) से ऐक्टिंग डेब्यू किया था। इसके अलावा मालती ने फिल्म 'इश्क पश्मीना' में काम किया था।
ऐक्टिंग के अलावा उन्होंने '7 फेरे: ए ड्रीम हाउसवाइफ' और 'ओ मायरी' का निर्देशन किया है। वह टीवी के कई विज्ञापनों में भी काम कर चुकी हैं। मालती सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। उन्हें इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। उन्होंने

मालती से पहले घर में शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा ने बतौर फर्स्ट वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री ली थी। शहबाज घर में हर सभी को खूब हंसाते हैं। सलमान खान भी शहबाज की तारीफ करते हैं।
यह भी पढ़ें- 'मेरा पार्टनर भी गलत था', धनश्री वर्मा ने एक्स हसबैंड पर फिर कसा तंज
शो से इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए अशनूर कौर, जीशान कादरी, कुनिका सदानंद, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, नीलम गिरी, नेहल और प्रणीत मोरे नॉमिनेटेड हैं।