रियलिटी शो राइज एंड फॉल की कंटेस्टेंट्स धनश्री वर्मा सुर्खियों में बनी हुई हैं। वह शो में लगातार अपने एक्स हसबैंड क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को लेकर कई खुलासे किए हैं। शो में धनश्री लगातार अपने एक्स हसबैंड के बारे में बात कर रही हैं।
शो में धनश्री और अरबाज पटेल में झगड़ा होता है। दोनों के बीच में बहस होती है। शो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में धनश्री रोते हुए अरबाज से कहती हैं, 'जब आप नीचे बेसमेंट में गए थे तो लोग आकर मुझसे बोलते थे कि अच्छा हुआ नीचे गया। मुझे बुरा लगता था। मैंने आपका कभी साथ नहीं छोड़ा।' इस पर अरबाज ने कहा, 'आपने तो डायरेक्टली अर्जुन को मेरे से अच्छा बताया। मैं ऐसी दोस्ती निभाता हूं कि अगर तुम गलत हो तो तभी भी मैं साथ देता हूं।
यह भी पढ़ें- क्या धनश्री गेम में चहल के नाम पर विक्टिम कार्ड खेल रही हैं?
धनश्री ने युजवेंद्र पर कसा तंज
इस पर धनश्री कहती हैं कि क्या मैंने दोस्ती नहीं निभाई? अरबाज ने आगे कहा फिर तो तुम यह बोलकर मुझे नॉमिनेशन में डाल दोगी। धनश्री ने आगे कहा, 'अगर आपकी यही सोची है तो फिर मैं क्या कह सकती हूं। मुझे वाकई में लगता है कि इस दोस्ती में मैंने जरूरत से ज्यादा एफर्ट्स दिया है। मैं अब पीछे हटना चाहती हूं। जब मेरा पार्टनर भी गलत था तो भी मैंने उसका साथ दिया और मुझे पछताना पड़ा। मैं अब वह चीजें रिपीट नहीं करना चाहती हूं।'
धनश्री से इससे पहले जब अर्जुन ने पीछा था कि आप दोनों के रिश्ते किसी तीसरे की वजह से तो नहीं टूटा? धनश्री ने कहा था कि हम इसके बारे में बाद में बात करेंगे।
यह भी पढ़ें- 125 Cr के बजट में बनी कांतारा चैप्टर: 1 ने तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड
धनश्री ने चहल पर लगाया था धोखे का आरोप
धनश्री ने शो पर बताया था कि युजवेंद्र चहल ने शादी के 2 महीने बाद ही उन्हें धोखा दिया था। मैंने उसे रंगे हाथों पकड़ भी लिया था। उनका यह बयान सुनकर फैंस हैरान हो गए थे। लोगों का कहना था कि धनश्री डबल गेम खेल रही है।