रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' सुर्खियों में छाया रहता है। शो की कंटेस्टेंट्स धनश्री वर्मा की गेम को लोग पसंद कर रहे हैं। शो में वह अपने एक्स हसबैंड युजवेंद्र चहल के बारे में चौंकाने वाले खुलासे कर रही हैं। इस वजह से सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि वह गेम में बने रहने के लिए के लिए विक्टिम कार्ड खेल रही हैं। गेम के कुछ सदस्यों ने भी धनश्री पर यह आरोप लगाया है।
अहाना कुमरा ने शो में खुलेआम कहा था कि वह चहल संग तलाक की खबरों पर विक्टिम कार्ड खेल रही हैं। अब कंटेस्टेंट अनाया बांगड़ ने भी धनश्री के विक्टिम कार्ड खेलने की बात कही है। अनाया ने कहा, 'सच कहूं तो अगर वह अपना सच सुना रही हैं जो मुझे लगता है कि सच नहीं है। लेकिन अगर उनका मकसद ही यही दिखाना है कि मुझे उस बारे में कोई बात नहीं करनी और फिर आप ही बात कर रहे हो तो वह विक्टिम कार्ड की तरह दिख सकता है।'
यह भी पढ़ें- 125 Cr के बजट में बनी कांतारा चैप्टर: 1 ने तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड
गेम में विक्टिम कार्ड खेल रही हैं धनश्री
फिल्मी ज्ञान को दिए इंटरव्यू में अनाया ने आगे कहा, 'हालांकि वह गेम ही ऐसी है जो थोड़ी जेल जैसी है। वहां आप अपनी पर्सनल लाइफ शेयर करते रहते हैं क्योंकि अगर आप बात नहीं करेंगे तो आप बहुत अकेला महसूस करेंगे।' अनाया से पहले अहाना कुमरा ने भी कहा था कि धनश्री चहल के नाम पर विक्टिम कार्ड प्ले कर रही है।
धनश्री शो में खुद इस बारे में कई बार कह चुकी हैं कि वह अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कोई बात नहीं करना चाहती हैं। वह इस बात को लेकर वीकेंड का पावर प्ले में भी फूट फूट कर रोई थीं।
यह भी पढ़ें- क्या माइथोलॉजिकल फिल्में हैं बॉक्स ऑफिस पर हिट देने का नया तरीका?
धनश्री सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल
शो में धनश्री के सबसे अच्छे दोस्त अरबाज हैं। दोनों शुरुआत से साथ में गेम खेल रहे हैं। शो में अरबाज की गर्लफ्रेंड निक्की तंबोली ने बताया कि धनश्री ने उन्हें धोखा दे दिया है। वह कभी भी उनका सपोर्ट नहीं करती हैं न ही स्टैंड लेती है। जब धनश्री से पूछा गया कि वह नंबर वन रैकिंग पर किसे रखेंगी? धनश्री ने अपने दोस्त अरबाज की जगह पर अर्जुन बिजलानी का नाम लिया। अरबाज को अपनी दोस्त धनश्री से धोखा मिलता है जिसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी। धनश्री को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जा रहा है।