logo

ट्रेंडिंग:

क्या माइथोलॉजिकल फिल्में हैं बॉक्स ऑफिस पर हिट देने का नया तरीका?

इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई माइथोलॉजिकल फिल्में रिलीज हुई हैं। इस लिस्ट में 'महावतार नरसिम्हा' से लेकर 'कांतारा: चैप्टर 1' तक का नाम शामिल है।

mythological films

महावतार नरसिम्हा पोस्टर, Photo Credit: Social Media

बॉक्स ऑफिस में इस समय माइथोलॉजिकल ड्रामा पर आधारित फिल्मों का बोलबाला देखने को मिला है। इस लिस्ट में 'महावतार नरसिम्हा', 'मां' से लेकर 'कांतारा: चैप्टर 1' तक का नाम शामिल हैं। बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों ने अच्छा बिजनेस किया है। मेकर्स आने वाले समय में कई बिग बजट माइथोलॉजिकल ड्रामा वाली फिल्में लेकर आने वाले हैं।

 

इन फिल्मों से दर्शकों का खास जुड़ाव महसूस होता है। कहानी को बेहतरीन तरीके से पर्दे पर उतारने के लिए शानदार वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जाता है। हाल ही में होमेबल फिल्म्स की 'महावतार नरसिम्हा' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। यह एक एनिमेटेड मूवी है लेकिन इसने कई फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया।

 

यह भी पढ़ें- BB19: घरवालों पर जमकर बरसे सलमान, भाईजान के सामने क्यों रो पड़े मृदुल?

महावतार नरसिम्हा

सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़े कई वीडियो वायरल हुए थे जिसमें लोग फिल्म देखने के बाद काफी इमोशनल नजर आए। 'महावतार नरसिम्हा' को बनाने में 15 करोड़ रुपये का खर्च आया था और इस फिल्म ने करीब 326 करोड़ का बिजनेस किया है। इस फिल्म का निर्देशन अश्विन कुमार ने किया है।

कांतारा: चैप्टर 1

साल 2022 में ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी। अब ऋषभ शेट्टी फिल्म का दूसरा भाग 'कांतारा: चैप्टर 1' लेकर आए हैं। 'कांतारा: चैप्टर 1' ने दो दिनों में ही 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म की कहानी दर्शकों खूब पसंद आ रही है। फिल्म में दैवीय के उत्पत्ति की कहानी को दिखाया गया है। 'कांतारा' की दमदार कहानी और शानदार वीएफएक्स लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

 

यह भी पढ़ें- कौन हैं बोनी कपूर के होने वाले दामाद? जिसकी साली बनेंगी जाह्नवी- खुशी

मां

काजोल की 'मां' एक हॉरर थ्रिलर मूवी है। इस फिल्म को बनाने में 45 करोड़ रुपये का खर्च आया था। फिल्म का निर्माण अजय देवगन और जियो स्टूडियो ने मिलकर प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म ने 55 से 60 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला था। भले ही फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई पर मेकर्स ने माइथोलॉजी के साथ थ्रिलर को जोड़ने की अच्छी कोशिश की थी।

 

इसके अलावा साउथ अभिनेता विष्णु मांचू की फिल्म 'कन्नप्पा' रिलीज हुई थी। यह एक बिग बजट फिल्म थी जो बॉक्स ऑफिस पर बुकी तरह के पिट गई थी। फिल्म में विष्णु मांचू के अलावा अक्षय कुमार और मोहनलाल और प्रभास जैसे अभिनेता कैमियो रोल में नजर आए थे। तमन्ना भाटिया की फिल्म 'ओडेला 2' भी रिलीज हुई थी। यह फिल्म भी बुरी तरह से पिट गई थी।

रामायण

नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। यह फिल्म अगेल साल दिवाली पर रिलीज होगी। फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में हैं। साई पल्लवी माता सीता के किरदार में हैं। फिल्म को दो हिस्सों में बनाया गया है। इस फिल्म की छोटी सी क्लिप मेकर्स ने शेयर की थी जिसे देखने के बाद लोग की उत्सुकता बढ़ गई थी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap