logo

ट्रेंडिंग:

कौन हैं बोनी कपूर के होने वाले दामाद? जिसकी साली बनेंगी जाह्नवी- खुशी

अंशुला ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर से सगाई कर ली। अंशुला ने अपने गोर धाना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

anshula and rohan thakkar pics

अंशुला और रोहन ठक्कर विद फैमिली, Photo Credit: Anshula insta Pic

बोनी कपूर के परिवार में शादी की शहनाइयां बजने वाली हैं। बोनी कपूर की लाडली बेटी अंशुला ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर से सगाई कर ली है। अंशुला की सगाई में उनका पूरा परिवार मौजूद रहा। अंशुला ने 2 अक्टूबर को रोहन से सगाई की और अब अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं।

 

बैंगनी कलर के लहंगे में अंशुला बेहद खूबसूरत लग रही है। सगाई के फंक्शन में पूरा कपूर परिवार एक छत के नीचे नजर आया। तस्वीरों में अंशुला अपने बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक होते हुए नजर आईं। अंशुला की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। ऐसे में फैंस जानना चाहते हैं कि अंशुला के मंगेतर रोहन ठक्कर क्या करते हैं?

 

यह भी पढ़ें- BB19: घरवालों पर जमकर बरसे सलमान, भाईजान के सामने क्यों रो पड़े मृदुल?

स्क्रिप्ट राइटर हैं रोहन ठक्कर

रोहन ने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से फिल्म और क्रिएटिव राइटिंग की पढ़ाई की है। वह पेशे से स्क्रिप्ट राइटर हैं। उन्होंने द नोबलिस्ट का स्क्रीनप्ले लिखा था जो साल 2016 में रिलीज हुई थी। इसके अलावा उन्होंने नेवर टू लेट और निंबस जैसी शॉर्ट फिल्मों के लिए स्क्रिप्ट लिखी थी। वह इस समय करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शन के साथ काम कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहन की कुल संपत्ति करीब $1 मिलियन डॉलर है।

कैसे हुई थी रोहन और अंशुला की मुलाकात?

रोहन और अंशुला की बातचीत एक ऐप के जरिए शुरू हुई थी। वहीं से दोनों की दोस्ती शुरू हुई जो धीरे -धीरे प्यार में बदल गई। कपल ने ढाई साल तक एक दूसरे को डेट किया है। इस साल जुलाई में रोहन ने अंशुला को न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में प्रोपोज किया था।

 

 

यह भी पढ़ें- जुबिन गर्ग आइलैंड, गूगल मैप्स पर आ रहा नजर, प्रशंसकों ने क्या कर दिया?

 

अंशुला ने प्रपोजल की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था, 'हम एक ऐप पर मिले। एक मंगलवार रात 1.15 बजे बात शुरू हुई और सुबह 6 बजे तक चली। तीन साल बाद मेरे फेवरेट शहर में स्ट्रेल पार्क के सामने उसने मुझे प्रपोज किया और मैंने हां कह दिया।'

 

अंशुला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह अक्सर अपने बॉयफ्रेंड रोहन संग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो अंशुला रियलिटी शो 'द ट्रेटर' में नजर आई थीं। उनके साथ इस शो में उनकी चाची महीप कपूर ने भी हिस्सा लिया था।

 

 

 

 

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap