कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का पॉजिटिव रिव्यू मिला है। 2 अक्टूबर को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ का आकंड़ा पार कर लिया है। फिल्म को रिलीज हुए सिर्फ 3 दिन हुए है।
'कांतारा: चैप्टर 1' हिंदी भाषा में भी तगड़ी कमाई कर रही है। फिल्म ने तीन दिनों में घरेलू बाजार में 195.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। शनिवार को फिल्म ने घरेलू बाजार में 55 करोड़ की कमाई। शनिवार को 46 करोड़ को बिजनेस किया था। ऐक्शन पीरियड ड्रामा फिल्म की हर तरफ चर्चा हो रही है।
यह भी पढ़ें- क्या माइथोलॉजिकल फिल्में हैं बॉक्स ऑफिस पर हिट देने का नया तरीका?
फिल्म ने 3 दिनों में पार किया 200 करोड़ का आंकड़ा
Trade Insiders की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने वर्ल्डवाइड 225 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इस लिस्ट में सलमान की 'सिकंदर' (176 करोड़ रुपये), रामचरण की 'गेम चेंजर' (200 करोड़) और आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियाडवाड़ी' ( 210 करोड़) का नाम शामिल है। 'कांतारा: चैप्टर 1' चौथे दिन तक 250 करोड़ रुपये का आकंड़ा पार कर लेगी।
यह भी पढ़ें- कौन हैं बोनी कपूर के होने वाले दामाद? जिसकी साली बनेंगी जाह्नवी- खुशी
'कांतारा: चैप्टर 1'
2022 की फिल्म 'कांतारा' का प्रीक्वल है 'कांतारा: चैप्टर 1'। 'कांतारा' ने 400 करोड़ का बिजनेस किया था जबकि फिल्म का बजट महज 15 करोड़ था। फिल्म के प्रीक्वल का लेखन और निर्देशन ऋषभ शेट्टी ने किया है। ऋषभ शेट्टी के साथ इस फिल्म में रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवया मुख्य भूमिका में हैं। 'कांतारा: चैप्टर 1' के साथ बॉक्स ऑफिस पर वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' रिलीज हुई थी। यह एक रोमकॉम मूवी है जिसे बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला।