डोनाल्ड ट्रंप ने कभी जोहरान ममदानी को 'पागल कम्युनिस्ट' कहा था। इसी तरह न्यूयॉर्क का मेयर चुने जाने के बाद ममदानी ने खुद को 'ट्रंप का बुरा सपना' बताया था। दोनों एक-दूसरे के कट्टर विरोधी रहे हैं। मगर शुक्रवार को व्हाइट हाउस के ओवल में ट्रंप और ममदानी की मुलाकात हुई तो ऐसा लगा ही नहीं कि दोनों एक-दूसरे का खुलकर विरोध करते रहे हैं। दोनों ने एक-दूसरे से गर्मजोशी के साथ मुलाकात की। इस दौरान दोनों में केमेस्ट्री भी देखने को मिली। 


जोहरान ममदानी और ट्रंप के बीच यह पहली मुलाकात थी। इससे पहले माना जा रहा था कि ओवल ऑफिस में ट्रंप और ममदानी के बीच तल्खियां देखने को मिल सकती हैं। मगर ऐसा नहीं हुआ। जिस ममदानी को ट्रंप ने कभी 'पूरी तरह पागल आदमी' कहा था, उनके बारे में मुलाकात के दौरान कहा कि वह उनसे बहुत ज्यादा 'इम्प्रेस्ड' हैं। 


ट्रंप ने कहा कि वह इस 'शानदार मीटिंग' से हैरान हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 'ममदानी असल में कुछ कंजर्वेटिव लोगों को हैरान कर देंगे।' उन्होंने यह भी कहा कि 'उनके कुछ आइडिया वही हैं, जो मेरे हैं।'

 

यह भी पढ़ें-- गुस्से में चीन, जापान में मनाने वाले नेता नहीं; कैसे संकट में फंसीं नई नवेली PM

हम उनकी मदद करेंगे: ट्रंप का वादा

ट्रंप और ममदानी की यह मुलाकात काफी अच्छी मानी जा रही है। मीडिया से बातचीत में ट्रंप ने कहा, 'हम उनकी मदद करेंगे ताकि सबके सपने सच हों। एक मजबूत और सुरक्षित न्यूयॉर्क बने।'


मीटिंग के बारे में ट्रंप ने कहा, 'हमारी अभी-अभी बहुत अच्छी और प्रोडक्टिव मीटिंग हुई है। हम दोनों में एक बात कॉमन है और वह यह कि हम दोनों न्यूयॉर्क से बहुत प्यार करते हैं। मैं मेयर को बधाई देना चाहता था। उन्होंने बहुत सारे स्मार्ट लोगों के खिलाफ जबरदस्त रेस लड़ी है, जिसकी शुरुआत प्राइमरी से हुई और उन्होंने आसानी से हरा दिया।'

 

 

ओवल ऑफिस में जब ममदानी खड़े थे, तभी एक रिपोर्टर ने ट्रंप से पूछा कि क्या वह न्यूयॉर्क में कंफर्टेबल महसूस करेंगे? जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा, 'हां बिल्कुल। आज की मीटिंग के बाद तो और भी ज्यादा। हमने कई मुद्दों पर एक जैसी सोच पाई है। मैं चाहता हूं कि वह बहुत अच्छा काम करें। हम उनकी मदद करेंगे।'


ममदानी ने भी इस मीटिंग को बहुत प्रोडक्टिव बताया। उन्होंने कहा, 'समय देने और मीटिंग के लिए राष्ट्रपति का शुक्रिया। हमने किराया, राशन, बिजली बिल, महंगाई और रहने की समस्या पर बात की। हम साथ मिलकर न्यूयॉर्क के लोगों की जिंदगी को किफायती बनाने का काम करेंगे।'


उन्होंने कहा, 'राष्ट्रपति ट्रंप की जो बात मुझे सबसे ज्यादा पसंद आई, वह यह थी कि हमने मीटिंग में असहमति के मुद्दों की बजाय न्यूयॉर्क के लोगों से जुड़े मुद्दों पर फोकस किया।'

'हम दोनों में कई बात कॉमन है'

जब न्यूयॉर्क में मेयर पद के लिए चुनाव हो रहा था, तब ट्रंप ने ममदानी को 'पागल कम्युनिस्ट' कहा था और यह भी कहा था कि अगर वह जीत जाते हैं को न्यूयॉर्क 'बर्बाद' हो जाएगा। 


हालांकि, मीटिंग में दोनों के बीच तल्खी बिल्कुल भी नजर नहीं आई। ट्रंप ने कहा, 'मुझे हैरानी है कि हम दोनों में कई बातें कॉमन हैं। वह भी अपराध खत्म करना चाहते हैं, नए घर बनवाना चाहते हैं, किराया कम करना चाहते हैं और ये सब मैं भी चाहता हूं। तरीके अलग हो सकते हैं लेकिन मैं उनकी मदद करूंगा। उनके काम में बाधा नहीं डालूंगा।' 

 

 

ट्रंप ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह मेयर कुछ ऐसे काम कर सकता है जो सच में बहुत अच्छे होंगे।'

 

यह भी पढ़ें-- चीन के कर्ज में कैसे फंसा अमेरिका? हर कोने में फैली शी जिनपिंग की कंपनियां

तानाशाह कहने से जुड़े सवाल पर ट्रंप ने किया मजाक

मीटिंग के बाद दोनों जब मीडिया के सामने आए तो कई पत्रकारों ने दोनों के एक-दूसरे के पुराने बयानों को लेकर भी सवाल किए। 


ट्रंप ने कहा था कि ममदानी मेयर बने तो न्यूयॉर्क बर्बाद हो जाएगा। अब उन्होंने ममदानी की तारीफ करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि आपको एक बहुत बढ़िया मेयर मिलेगा। वह जितना बेहतर करेंगे, मैं उतना ही खुश होऊंगा। हम सबका सपना सच में उनकी मदद करेंगे।'


वहीं, ममदानी ने भी जीत के बाद ट्रंप को 'तानाशाह' और 'फासीवादी' कहा था। इस पर जब ममदानी से पूछा गया कि क्या वह अब भी ट्रंप को ऐसा ही मानते हैं? तो ट्रंप ने ही मुस्कुराते हुए कहा, 'कोई बात नहीं। हां कह दो। आसान रहेगा।'

 

 

आगे ट्रंप ने कहा, 'मुझे तानाशाह से भी ज्यादा बुरी-बुरी बातें कही गई हैं। इसलिए यह इतनी बेइज्जती वाली बात नहीं है। मुझे लगता है कि जब हम काम करेंगे तो वह अपना मन बदल लेंगे।'


ममदानी की तारीफ में ट्रंप यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, 'वह आम उम्मीदवारों से बहुत अलग हैं। वह अचानक से आए, प्राइमरी जीता जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। उन्होंने जो किया, वह कमाल की बात है।'

 

यह भी पढ़ें-- भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने कैसे जीता न्यूयॉर्क का मेयर चुनाव?

क्या बगल में जिहादी खड़ा है? ट्रंप ने दिया ये जवाब

ओवल ऑफिस में एक रिपोर्टर ने ट्रंप से पूछा कि अमेरिकी सांसद ने ममदानी को 'जिहादी' कहा था तो क्या आपके बगल में एक 'जिहादी' खड़ा है? 


इसका जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा, 'नहीं, बिल्कुल नहीं। मैं एक ऐसे आदमी से मिला जो बहुत समझदार है। मैं एक ऐसे आदमी से मिला जो सच में न्यूयॉर्क को फिर से महान देखना चाहता है और मुझे लगता है कि वह ऐसा कर सकते हैं।'


उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि वह न्यूयॉर्क को पहले भी बेहतर बनाना चाहते हैं और अगर वह ऐसा करते हैं तो मैं उनके लिए चीयर करूंगा।'


इसी दौरान एक रिपोर्टर ने ममदानी से पूछा कि आप न्यूयॉर्क से वॉशिंगटन ट्रेन की बजाय फ्लाइट से क्यों आए? इस पर ट्रंप ने उनका बचाव करते हुए कहा, 'दोनों के बीच बहुत लंबा रास्ता है। फ्लाइट जल्दी पहुंचा देती है। मैं उनकी तरफ से बोल रहा हूं।'