दुनिया के सबसे मशहूर ड्रग डीलर पाब्लो एस्कोबार से भी बड़ा एक ड्रग डीलर अब अमेरिका को मिल गया है। अमेरिकी की नजरों में पाब्लो जितना बड़ा अपराधी रयान वेडिंग है।अमेरिका ने पूर्व ओलंपियन रयान वेडिंग के सिर पर 15 मिलियन डॉलर का इनाम रखा है। उसका ड्रग सिंडिकेट अब अमेरिका और यूरोप तक फैल गया है। भारतीय आंकड़ों में यह रकम 133 करोड़ रुपये से ज्यादा है। 

रयान वेडिंग, एक जमाने में कनाडा की तरफ से विंटर ओलंपिक में स्नोबोर्डिंग गेम में हिस्सा लेता था। अब उसका ड्रग सिंडिकेट कई देशों में है। फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) के डायरेक्टर काश पटेल उसके बढ़ते कारोबार पर कहा है कि वह नए दौर का 'पाब्लो एस्कोबार' है।

यह भी पढ़ें: F-35 लड़ाकू विमान में क्या है खास? जिसे सऊदी अरब को बेच रहे हैं ट्रंप

कहां छिपा है रयान वेडिंग?

रयान वेडिंग, मेक्सिको में छिपा हो सकता है। वह FBI की टॉप 10 मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल है। अमेरिकन पुलिस ने उसे जुड़े 7 से ज्यादा तस्करों को गिरफ्तार किया है। वह हर साल करीब 1 अरब डॉलर का कोकीन दुनियाभर में बेचता है।  रयान वेडिंग पर आरोप है कि वह मेक्सिको के खतरनाक 'सिनालोआ कार्टेल' के साथ मिलकर काम करता है। हर साल 60 टन कोकीन ट्रकों में भरकर अमेरिका की सीमा पार लॉस एंजेलिस पहुंचाता है। उसने कई हत्याएं कराई हैं। अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पैम बॉन्डी ने कहा कि रयान वेडिंग कनाडा का सबसे बड़ा कोकीन सप्लायर है और बेहद खतरनाक और हिंसक इंसान है।

रयान वेडिंग से डर गई है अमेरिकी सरकार

एक जमाने में कनाडा के लिए विंटर ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने वाले स्नोबोर्डर रेयान जेम्स वेडिंग दुनिया के सबसे खतरनाक फरार अपराधियों की सूची में शुमार है। इस एथलीट पर कोकीन तस्करी, मनी लॉन्ड्रिंग और हत्या के गंभीर आरोप हैं। अमेरिकी एफबीआई ने उसे अपनी 'टेन मोस्ट वांटेड फ्यूजिटिव्स' लिस्ट में रखा है। उसके सिर पर करीब 133 करोड़ रुपये का इनाम है। 

अपराध की दुनिया में कैसे आया रेयान?

रयान वेडिंग का जन्म 1981 में कनाडा के थंडर बे में हुआ था। बचपन से ही स्नोबोर्डिंग में माहिर था। 15 साल की उम्र में उसने कनाडाई नेशनल स्की टीम में जगह बनाई थी। 2002 विंटर ओलंपिक में वह कनाडा की ओर से पैरेलल जायंट स्लैलम इवेंट में उतरा था। ओलंपिक के बाद उसने खेल से दूरी बनाई और वैंकूवर में बॉडीबिल्डिंग करने लगा। वह बाउंसर बना, यहीं से अपराध की दुनिया में उसकी एंट्री हुई। जब वह 30 साल का हुआ, फरार हो गया। अचानक उसका नाम कोकीन ड्रग रैकेट से जुड़ा और पूरी दुनिया में छा गया। अब दुनिया उसे 'एल जेफे' और 'जायंट' जैसे नामों से जानती है।

यह भी पढ़ें: 'लाल किले से कश्मीर तक हमले किए', दिल्ली धमाके पर बोले पाकिस्तानी नेता

रयान वेडिंग अमेरिका को खटक क्यों रहा है?

रयान वेडिंग ने ड्रग सिंडेकेट खड़ा कर दिया है। कोलंबिया से मेक्सिको तक उसका राज चलता है। अमेरिका और कनाडा में उसका सिक्का चलता है। वह दक्षिण अमेरिका से कोकीन को मेक्सिको, अमेरिका और कनाडा भेजता है। ड्रग को भेजने के ऐसे-ऐसे तरीके इसे मालूम हैं कि सरकारें तस्करी नहीं रोक पा रहीं हैं। उसका गैंग, हर साल 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा कमाई करता है। 

धंधा चलता कैसे था?

अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट का कहना है कि हर साल वह 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा अवैध कारोबार करता है। यह गैंग अपनी कमाई को क्रिप्टोकरेंसी, लग्जरी कारें, रियल एस्टेट और शेल कंपनियों के जरिए व्हाइट मनी में बदलता है। 

अमेरिका अब क्यों पीछे पड़ा है?

साल 2024 में कैलिफोर्निया में उसने एक अमेरिकी गवाह की हत्या करा दी थी। वह उसके परिवार के खिलाफ गवाही देने वाला था। कनाडा में ड्रग शिपमेंट चोरी के बदले एक परिवार के दो सदस्यों की उसने मार डाला था। 4 हत्याएं वह करा चुका है। 

कहां तक फैला है कारोबार?

अमेरिकी ट्रेजरी डिपार्टमेंट का दावा है कि रयान वेडिंग का नेटवर्क उत्तर अमेरिका से यूरोप तक फैला है। उसकी मिरियम एंड्रिया कास्टिलो मोरेनो समेत 9 लोग और 9 कंपनियां शामिल हैं। अमेरिका ने इन्हें प्रतिबंधित किया है। अमेरिका में 10 और कनाडा में 7 गिरफ्तारियां हुईं। फेडरल पुलिस ने गैंग के दूसरे सबसे ताकतवर शख्स एंड्र्यू क्लार्क को पकड़ लिया है।

अमेरिका क्या कर रहा है?

कनाडा और अमेरिका, दोनों देश उसके पीछे पड़े हैं। ड्रग सिंडिकेट से जुड़ी जगहों पर छापेमारी की जा रही है। रयान वेडिंग कनाडा या मेक्सिको में छिपा है। रयान वेडिंग का गैंग मनी लॉन्ड्रिंग, ड्रग सिंडिकेट और हत्या के संगीन आरोपों में शामिल रहा है। अगर वह पकड़ा गया तो पूरी उम्र जेल में गुजारनी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें: भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने कैसे जीता न्यूयॉर्क का मेयर चुनाव?

नेटफ्लिक्स पर बन रही है सीरीज 

FBI डायरेक्ट काश पटेल और अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने कहा है कि वह नए दौर का पाब्लो एस्कोबार है। पाब्लो, ड्रग सिंडिकेट का सबसे कुख्यात अपराधी रहा है। उसके सिर पर पहले 10 मिलियन डॉलर का इनाम था, जिसे बढ़ाकर 15 मिलियन डॉलर कर दिया गया है। रयान वेडिंग की कहानी पर एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'स्नो किंग: फ्रॉम ओलंपियन टू नार्को' भी बन रही है। FBI की अपील कर रही है कि अगर कोई जानकारी हो तो तत्काल सूचना दें। अमेरिका ने कई हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। 

पाब्लो एस्कोबार कौन है, जिसका बार-बार हो रहा है जिक्र?

पाब्लो एस्कोबार, दुनिया के सबसे अमीर और खतरनाक अपराधियों में शामिल था। 1970-80 के दशक में उसने मेडेलिन कार्टेल बनाया और कोकीन की तस्करी से अरबों डॉलर कमाए। एक समय वह दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर लोगों में शुमार था। वह कोलंबिया में 'रॉबिनहुड' की तरह लोकप्रिय था। गरीबों में पैसे बांटता, स्कूल और अस्पताल बनवाता। उसका सबसे बुरा चेहरा यह था कि हजारों लोगों की हत्या कराता था, जज, पुलिस, राजनेता और राष्ट्रपति उम्मीदवार तक को वह मरवा चुका था। 1990 के दशक में ही पुलिस ने उसे एक एनकाउंटर में मार दिया था। मरते वक्त भी उसके पास 30 अरब डॉलर से ज्यादा की संपत्ति थी।