एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरी बार भिड़ंत होने जा रही है। ग्रुप स्टेज और सुपर 4 के बाद अब मेगा फाइनल की बारी है, जो 28 सितंबर को दुबई में खेला जाना है। टीम इंडिया ने अजेय रहते हुए शान से फाइनल में जगह बनाई है। वहीं पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ 'करो या मरो' वाले सुपर-4 मुकाबले में 11 रन से जीत दर्ज कर खिताबी मुकाबले में एंट्री ली। अब एशिया कप के इतिहास में पहली बार फाइनल में ये दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमें टकराने वाली हैं।

भारत-पाक के बीच हो चुके 10 फाइनल

भारत-पाकिस्तान के बीच भले ही यह एशिया कप का पहला फाइनल है लेकिन ये दोनों टीमें मल्टी-नेशन टूर्नामेंट्स के खिताबी मुकाबले में 10 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। भारत-पाक के बीच किसी मल्टी-नेशन टूर्नामेंट का पहला फाइनल 1985 में खेला गया था। उस साल ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुए वर्ल्ड चैंपियंशिप ऑफ क्रिकेट टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबलों में इन दोनों टीमों की टक्कर हुई थी।

 

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में 10 मार्च 1985 को खेले गए वर्ल्ड चैंपियंशिप ऑफ क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। उसकी ओर से कप्तान जावेद मियांदाद ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। भारत के लिए कपिल देव और लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने 3-3 विकेट झटके। इसके बाद रवि शास्त्री (63) और कष्णमाचारी श्रीकांत (67) के अर्धशतकों की मदद से टीम इंडिया ने 177 रन का टारगेट 17 गेंद शेष रहते 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। भारतीय टीम की कमान सुनील गावस्कर के हाथों में थी।

 

इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान के अलावा मेजबान ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीमों ने हिस्सा लिया था। भारत की खिताबी जीत के बाद रवि शास्त्री को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। उन्हें अवॉर्ड में ऑडी कार मिली थी, जिस पर पूरी भारतीय टीम ने सवार होकर MCG में चक्कर लगाया था।

 

यह भी पढ़ें: राजनीतिक बयान देने से बचिए... सूर्या को ICC ने दी सलाह

ICC टूर्नामेंट में हुए 2 फाइनल

भारत और पाकिस्तान के बीच ICC टूर्नामेंट में अब तक दो फाइनल हुए हैं। 2007 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 रन से रोमांचक जीत दर्ज कर इतिहास रचा था। इसके 10 साल बाद यानी 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में इन दोनों टीमों की भिड़ंत हुई, जहां पाकिस्तान की टीम भारी पड़ी।

 

2007 टी20 वर्ल्ड कप के बाद किसी टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में भारत-पाक की टक्कर नहीं हुई है। इस बार एशिया कप में यह इंतजार पर भी खत्म होने जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें: संगीन आरोप लगा रहे थे मोहम्मद कैफ, जसप्रीत बुमराह ने यूं दिया जवाब

 

2007 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराने के बाद विक्ट्री लैप लगाते भारतीय खिलाड़ी। (Photo Credit: ICC/X)

भारत या पाक, फाइनल में कौन पड़ता है भारी?

भारत और पाकिस्तान के बीच मल्टी-नेशन टूर्नामेंट्स में हुए फाइनल में पाक टीम का रिकॉर्ड बेहद शानदार है। उसने 10 में से 7 खिताबी मुकाबलों में बाजी मारी है। वहीं टीम इंडिया ने 3 फाइनल अपने नाम किए हैं। यानी फाइनल में हेड टू हेड रिकॉर्ड में पाकिस्तान 7-3 से आगे है।

भारत-पाक के बीच हुए मल्टी-नेशन टूर्नामेंट के फाइनल के नतीजे:

  • वर्ल्ड चैंपियंशिप ऑफ क्रिकेट (1985) - भारत 8 विकेट से जीता 

 

  • ऑस्ट्रल-एशिया कप (1986) - पाकिस्तान 1 विकेट से जीता

 

  • शारजाह कप (1987) - पाकिस्तान 8 विकेट से जीता

 

  • विल्स ट्रॉफी (1990) - पाकिस्तान 72 रन से जीता

 

  • ऑस्ट्रल-एशिया कप (1994) - पाकिस्तान 39 रन से जीता

 

  • सिल्वर जुबली इंडिपेंडेंस कप (1998) - भारत 3 विकेट से जीता

 

  • कोका-कोला कप (1999) - पाकिस्तान 8 विकेट से जीता

 

  • ICC टी20 वर्ल्ड कप (2007) - भारत 5 रन से जीता

 

  • किटप्लाई कप (2008) - पाकिस्तान 25 रन से जीता'

 

  • ICC चैंपियंस ट्रॉफी (2017) - पाकिस्तान 180 रन से जीता